पीलीभीत जिलाधिकारी श्री पुलकित खरे की अध्यक्षता में उद्योग एवं व्यापार बंधु की समीक्षा बैठक कल देर शाम गांधी सभागार में संपन्न हुई। जिलाधिकारी द्वारा विगत माह की बैठक में दिये गये निर्देशो के अनुपालन व उद्योग/व्यपारिक बंधु द्वारा बताई गई समस्याओं के निस्तारण की समीक्षा की गई। व्यापारिक बन्धुओं द्वारा बैठक में अवगत कराया गया कि इनायतगंज मोहल्ले में बने सार्वजनिक शौचालय को पूर्व में कई बैठक में दिये गये निर्देश के क्रम में भी साफ सफाई का कार्य नहीं किया गया है। इस पर संज्ञान लेते हुये जिलाधिकारी ने अधिशासी अधिकारी को सम्बन्धित क्षेत्र के सफाई नायक को निलम्बित करने की कार्यवाही करने के निर्देश देते हुये कहा कि शौचालय की यथाशीघ्र साफ सफाई कर संचालित कराना सुनिश्चित किया जाये। इसके साथ ही साथ नौगवां क्रासिंग, गोदावरी स्टेट, मछली मण्डी सहित कई स्थलों पर साफ सफाई के सम्बन्ध में भी अधिशासी अधिकारी को निर्देशित किया गया। उद्यामियों द्वारा विगत बैठकों में अमरिया, कलीनगर, पूरनपुर में अग्निशमन केन्द्र स्थापित करने की मांग के सम्बन्ध में दिये गये निर्देशों के क्रम में सीएफओ द्वारा अवगत कराया है कि कलीनगर व पूरनपुर में पुनः भूमि की उपलब्धता हेतु उप जिलाधिकारी से सम्पर्क स्थापित कर तलाश कराने सम्बन्धी निर्देश दिये गये और शीघ्र ही भूमि की उपलब्धता सुनिश्चित की जायेगी।
ललौरीखेड़ा में उद्योग हेतु आवंटित किये गये भूखण्डों पर इकाई न लगाने पर पूर्व बैठक में निरस्त करने की मांग की समीक्षा के दौरान अवशेष लोगों को नोटिस जारी कर कार्यवाही करने हेतु उपायुक्त उद्योग को निर्देशित किया गया। उद्योग बन्धुओं द्वारा औद्योगिक फीडर में विद्युत ट्रिपलिंग की समस्या का संज्ञान लेते हुये अधिशासी अभियन्ता विद्युत को समस्याओं का निराकरण करने हेतु निर्देशित किया गया। बैठक में प्रधानमंत्री रोजगार योजना, एक जनपद एक उत्पाद योजना सहित अन्य संचालित रोजगार सम्बन्धी योजनाओं के सम्बन्ध में बैंकों को प्रेषित आवेदनों पत्रों को स्वीकृति प्रदान करते एलडीएम को निर्देशित किया गया। बैठक में उद्योग बन्धुओं द्वारा विगत वर्षों का धान खरीद में ट्रांसपोर्ट सहित अन्य प्रकार लम्बित भुगतानों के सम्बन्ध में अवगत कराया गया। जिसका संज्ञान लेते हुये जिला खाद्य विपणन अधिकारी को निर्देशित किया गया कि उक्त के सम्बन्ध में नियमानुसार कार्यवाही करते हुये उनका निस्तारण किया जाये।
बैठक में, मुख्य विकास अधिकारी श्री प्रशान्त श्रीवास्तव, ज्वाइंड मजिस्ट्रेट नूपुर गोयल, उपायुक्त उद्योग, वाणिज्य कर अधिकारी, जिला खाद्य विपणन अधिकारी, अधिशासी अधिकारी नगर पालिका, उद्योग बंधु के पदाधिकारी व व्यापारीगण सहित अन्य अधिकारीगण उपस्थित रहे।