पीलीभीत पूरनपुर।एसडीएम ने तपती गर्मी में अमृत सरोवर और हर्बल पार्क का औचक निरीक्षण किया।अमृत सरोवर में साफ-सफाई व अधूरे कार्य को शीघ्र पूरा कराने के निर्देश दिए।एसडीएम ने हर्बल पार्क की जमकर सराहना की।
रविवार को तपती गर्मी में उपजिलाधिकारी आशुतोष गुप्ता ने गांव अमरैयाकलां में पहुंचकर हर्बल पार्क और अमृत सरोवर का औचक निरीक्षण किया।अमृत सरोवर में साफ-सफाई एवं अधूरे कार्य को शीघ्र पूर्ण कराने के निर्देश दिए। उन्होंने प्रधान सत्यपाल शर्मा से कहा कि अमृत सरोवर की पूर्ण तैयारी कर 15 अगस्त को मेले जैसा माहौल बनाएं और अमृत सरोवर में स्वतंत्रता दिवस पर ध्वजारोहण भी किया जाएगा।जिसमें पूर्ण तैयारी अभी से शुरू कर दें। एसडीएम ने अमरैयाकलां में बनाए गए हर्बल पार्क को देखकर प्रधान सत्यपाल शर्मा की काफी सराहना की। उन्होंने प्रधान से पूछा कि हर्बल पार्क में इतनी जड़ी बूटियों को लगाने के लिए कहाँ से अनुभव लिया। तो प्रधान ने बताया कि प्रारम्भ से जड़ी-बूटियों का ज्ञान था, उसी के आधार पर अधिक से अधिक पार्क में जड़ी बूटियां लगाई। ताकि इसका लाभ ग्रामीणों को मिल सके। इस मौके पर प्रधान सत्यपाल शर्मा, लेखपाल विकास मौर्य, रोजगार सेवक जमील खां, राजेश कुमार, श्याम बिहारी, धर्मवीर कुशवाहा आदि मौजूद थे।