पीलीभीत में ट्रेडिंग कंपनी में रुपये लगाकर लाभ दिलाने का आश्वासन देकर सुनगढ़ी क्षेत्र के एक युवक से 14 लाख रुपये से ज्यादा की ठगी कर ली गई। युवक की तहरीर पर पुलिस ने कंपनी के चार लोगों के विरुद्ध रिपोर्ट दर्ज कर ली है।
सुनगढ़ी क्षेत्र के गांव बरहा निवासी अरविंद गौतम पुत्र पोथीराम गौतम ने बताया कि 13 जून, 2022 की शाम करीब साढ़े छह बजे शेयर मार्केट में ट्रेडिंग करने के लिए एक फोन आया। इसके बाद ट्रेडिंग कंपनी के ही संजय मोहश्वरी, राजवीर सिंह, सार्थक पांडेय उर्फ स्वास्तक पांडे और समीर पांडेय का फोन कॉल व व्हाट्सअप मैसेज आया।
उन्होंने बताया कि मध्य प्रदेश के भोपाल स्थित रिसर्चबुल कंपनी के शेयर मार्केट में ट्रेडिंग करोगे। इसमें रुपये लगाने से आपको काफी लाभ होगा। इसके लिए कंपनी के द्वारा 30 प्रतिशत रुपया कंपनी को भेजने के लिए कहा गया। इस पर युवक ने अलग-अलग तिथियों में 10 लाख 25 हजार 335 रुपये कंपनी के खाते में भेज दिए। बाद में लगभग चार लाख रुपये कंपनी को और भेजे। युवक ने कंपनी को कुल 14 लाख 24 हजार 335 रुपये जमा किए। मगर कंपनी के द्वारा प्लान के अनुसार, अब तक कोई रुपया
नहीं लौटाया गया। धोखाधड़ी का एहसास होने पर युवक ने मामले की शिकायत सीओ सिटी अंशु जैन से की। सीओ के आदेश पर पुलिस ने कंपनी के संजय माहेश्वरी, राजवीर सिंह, सार्थक पांडेय उर्फ स्वास्तक पांडेय और समीर उपाध्याय के विरुद्ध रिपोर्ट दर्ज कर ली है।
पूरनपुर : ट्रैक्टर पर छूट दिलाने का झांसा देकर गांव हरसिंहपुर निवासी सुखविंदर सिंह से सात लाख रुपये ठग लिए गए। पुलिस ने एसपी के आदेश पर तीनों आरोपियों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की है।
गांव हरसिंहपुर निवासी सुखविंदर ने बताया कि गांव निवासी रंजीत सिंह ने ट्रैक्टर खरीद पर छूट दिलाने का झांसा दिया। दो अगस्त को उसने दो लाख रुपये बैंक खाते में जमा कराए। अगले दिन अपनी रिश्तेदार बरेली के रिठौरा की रतन राइस कॉलोनी निवासी राजवीर कौर के खाते में साढ़े तीन लाख रुपये आरटीजीएस से भेज दिए। इससे पहले एक अगस्त को डेढ़ लाख रुपये रंजीत सिंह ने नकद लिए। इसके बाद भी न तो उसे ट्रैक्टर मिला और न ही आरोपियों ने रुपये ही लौटाए।
23 अक्तूबर को एक समझौता हुआ, जिसमें 45 दिन के अंदर रुपये वापस करना तय हुआ। बावजूद इसके न तो रुपये ही वापस मिले और न ही ट्रैक्टर। 22 दिसंबर को उसने रंजीत सिंह से रुपये लौटने को कहा। आरोप है कि तब उसने गालियां दीं और पिटाई पर आमादा हो गया। रुपये दोबारा मांगने पर जान से मारने की धमकी दी। घटना की पुलिस से शिकायत के बाद पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज नहीं की। उसने एसपी से शिकायत कर रिपोर्ट दर्ज कराने की मांग की है। एसपी के आदेश पर पुलिस ने रंजीत सिंह, रतन राइस कॉलोनी निवासी सुरेंद्र सिंह की पत्नी राजवीर कौर, नानकमता निवासी बिट्टू के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की है।
बीसलपुर : हाथरस के एक जालसाज दंपती ने डेरी खुलवाने का प्रलोभन देकर एक नेताजी से चार लाख रुपये ठग लिए। मामला पुलिस में पहुंच गया है।
मोहल्ला दुबे निवासी जेके पाठक ने बताया कि वह नई क्रांति पार्टी के प्रदेश उपाध्यक्ष हैं। जिला हाथरस के थाना कैंट के गांव नगला आलिया का एक दंपती काफी समय से बरेली जिले के थाना भुता के गांव मगरासा में रह रहा था। जेके पाठक की उस दंपती से जान-पहचान हो गई थी। दंपती ने जेके को डेयरी खोलने का सुझाव दिया और अपने स्तर से पूरा सहयोग करने की भी बात कही।
दंपती ने बताया कि हाथरस में उनकी कई डेयरी चल रहीं हैं। जेके ने गाय लाने के लिए दंपती को 23 मई, 2023 को चार लाख रुपये का चेक भी दे दिया। दंपती ने अगले दिन बैंक से वह भुगतान निकाल लिया। इसके बाद 11 सितंबर, 2023 को दंपती मगरासा से चले गए। यहां से जाते ही दंपती ने अपना मोबाइल फोन भी स्विच ऑफ कर लिया। जेके पाठक ने रविवार को कोतवाली में मामले की नामजद तहरीर दी। पुलिस ने अभी रिपोर्ट दर्ज नहीं की है। कोतवाल अशोक पाल ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है।