पीलीभीत : पूरनपुर भाजपा विधायक के प्रयासों से बनेगा इंटर कॉलेज व बाढ़ खंड कार्यालय

पूरनपुर । क्षेत्रीय भाजपा विधायक बाबूराम पासवान के प्रयासों से विधानसभा क्षेत्र में एक इंटर कॉलेज व बाढ़ खंड कार्यालय की पूरनपुर में पुनः स्थापना होगी। साथ ही शारदा प्रभावित क्षेत्रों में करोड़ों की लागत से ठोकरें बनाए जाएंगे जिससे शारदा की विभीषिका से बाशिंदों ने राहत की सांस ली है । भाजपा विधायक ने बताया कि डेढ़ माह पूर्व सिंचाई विभाग के कैबिनेट मंत्री डॉक्टर महेंद्र सिंह से लखनऊ मिलकर शारदा नदी के भीषण कटान और उससे प्रभावित क्षेत्रों के बारे में विस्तार से चर्चा की। साथ ही ग्राम ढकिया तालुके महाराजपुर, भूरा ,गोरख डिब्बी ,लगा बग्गा ,शारदा पार रामनगरा, गुनाहन आदि शारदा प्रभावित क्षेत्रों में बाढ़ की विभीषिका से बचने के लिए सिंचाई मंत्री को लिखित पत्र दिया था और बाढ़ खंड का कार्यालय पूर्व की भांति जो जनपद में पहुंच गया है ,उसको पुनः पूरनपुर में स्थापित करने हेतु मांग की थी जिस को गंभीरता से लेते हुए सिंचाई मंत्री ने शारदा से प्रभावित क्षेत्रों में पत्थरों की ठोकरें सहित पूरनपुर में बाढ़ खंड कार्यालय को स्थापित करने का एक लिखित पत्र भेजा है। जो जल्दी स्थानांतरित होगा। इसके आलावा उपमुख्यमंत्री डॉ दिनेश शर्मा से भी मुलाकात की हुई थी और क्षेत्र के शिक्षा की ओर ध्यान अग्रसर कराने के बाद इंटर कॉलेज की मांग की थी जिस पर उपमुख्यमंत्री ने क्षेत्र को एक इंटर कॉलेज स्थापित करने के लिए प्रमुख सभी सचिव माध्यमिक शिक्षा परिषद विभाग को लिखित पत्र भेजा है। इंटर कॉलेज के आने पर क्षेत्र में शिक्षा की ओर एक नया आयाम भी स्थापित होगा। उन्होंने कहा कि भाजपा की कथनी और करनी में कोई अंतर नहीं है विकास किया है विकास करेंगे।

रि :हरिओम राठौर