पीलीभीत: जिला निर्वाचन अधिकारी द्वारा त्रिस्तरीय पंचायत सामान्य निर्वाचन के दृष्टिगत जिला पंचायत व विकासखण्ड मरौरी में नामाकंन प्रपत्र विक्रय व कोविड-19 का अनुपालन कराने हेतु किया औचक निरीक्षण।

पीलीभीत : त्रिस्तरीय पंचायत सामान्य निर्वाचन-2021 के दृष्टिगत आज जिला निर्वाचन अधिकारी श्री पुलकित खरे द्वारा जिला पंचायत व विकास खण्ड मरौरी में नामांकन प्रपत्र विक्रय व कोविड-19 प्रोटोकाल का अनुपालन सुनिश्चित कराने हेतु औचक निरीक्षण किया गया। जिला पंचायत में निरीक्षण के दौरान आदेयता प्रमाण पत्र कक्ष के निरीक्षण के दौरान हेल्पडेस्क पर कर्मचारी न उपस्थित होने के कारण असंतोष व्यक्त करते हुये अपर मुख्य अधिकारी को निर्देशित किया गया कि आने वाले प्रत्येक व्यक्तियों का नियमित परीक्षण किया जाये तथा बिना मास्क के किसी भी व्यक्ति को प्रवेश न दिया जाये। आदेयता प्रमाण पत्र निर्गत कक्ष निरीक्षण के दौरान जिला निर्वाचन अधिकारी द्वारा निर्देशित किया गया कि आदेयता प्रमाण पत्र प्राप्त करने हेतु स्थान सुनिश्चित किया जाये, जहां से आदेयता प्रमाण पत्र प्राप्त किया जा सके। इस सम्बन्ध में निर्देशित किया गया कि जिला पंचायत में पास में स्थित ब्लाकों के व दूर स्थित ब्लाॅकों में सम्बन्धित विकासखण्ड कार्यालय से आदेयता प्रमाण पत्र निर्गत करने की व्यवस्था सुनिश्चित की जाये। इस सम्बन्ध में सूची के अनुसार निम्न स्थानों पर आदेयता प्रमाण पत्र उपलब्ध कराने हेतु व्यवस्था सुनिश्चित कराने हेतु निर्देशित किया गया। जोकि निम्नवत हैः-
क्र.सं. विकासखण्ड का नाम आदेयता प्रमाण पत्र करने हेतु स्थापित सेंटर प्रभारी का नाम व मोवा0नं0
1 मरौरी, ललौरीखेड़ा, अमरिया, बरखेडा के सदस्यों हेतु जिला पंचायत कार्यालय में स्थापित सेंटर श्री रमेश 9412540836
2 पूरनपुर विकासखण्ड कार्यालय पूरनपुर श्री हरजीत, 9412606283
3 बीसलपुर विकासखण्ड कार्यालय बीसलपुर श्री पुष्पेन्द्र, 9412666892
4 बिलसण्डा विकासखण्ड कार्यालय बिलसण्डा श्री राजीव सागर, 9026910327

उन्होंने अपर मुख्य अधिकारी को निर्देशित करते हुये कहा कि उपरोक्त सेंटरों से आदेयता प्रमाण पत्र करने हेतु सम्बन्धित व्यक्ति से अपने परिवार के समस्त सदस्यों के नाम, पता से सम्बन्धित एफीडेबिट अवश्य प्राप्त कर लें, जिसमें उल्लेख किया जाये कि परिवार के किसी भी सदस्य के नाम कोई बकाया देय नही है और साथ ही साथ व्यक्ति का आधार कार्ड अवश्य लें। इस दौरान अपर मुख्य अधिकारी को निर्देशित किया गया कि कोविड-19 प्रोटोकाल का पूर्ण अनुपालन सुनिश्चित किया जाये। निरीक्षण के दौरान जिला पंचायत निर्वाचन नामांकन प्रपत्र, बिक्री कक्ष के निरीक्षण के दौरान निर्देशित किया गया कि पहचान हेतु बड़ा बैनर लगाया जाये, जिस पर अंकित किया जाये कि प्रातः 11ः00 बजे से 3ः00 बजे के मध्य नामांकन पत्र प्राप्त किया जा सकेगा। नामांकन पत्र बिक्री के दौरान आरक्षण सूची के अनुसार उम्मीदवार का जाति प्रमाण अवश्य प्राप्त कर लें। इसके उपरान्त निर्वाचन अधिकारी द्वारा विकास खण्ड मरौरी में निर्वाचन कार्यों का निरीक्षण किया गया। इस दौरान ग्राम पंचायत सदस्य, प्रधान व क्षेत्र पंचायत सदस्य हेतु बिक्री किये जा रहे नामांकन प्रपत्र के सम्बन्ध में एआरओ से जानकारी ली गई तथा निर्देशित किया गया कि कोविड प्रोटोकाल का पूर्णतया पालन किया जाये। इस दौरान निर्वाचन अधिकारी द्वारा परिसर में गन्दी नाली देखकर असंतोष व्यक्त करते हुये एडीओ पंचायत को साफ सफाई कराने हेतु निर्देशित किया गया। ब्लाक निरीक्षण के दौरान खण्ड विकास अधिकारी को निर्देशित किया गया कि आवासीय कालोनी की ओर कार्यालय से जाने वाले मार्ग को बन्द किया जाये।
निरीक्षण के दौरान जिला कृषि रक्षा अधिकारी, खण्ड विकास अधिकारी सहित अन्य अधिकारीगण उपस्थित रहे।

रिपोर्ट रामगोपाल कुशवाहा पीलीभीत