पूरनपुर/पीलीभीत। खंड विकास अधिकारी शिरीष वर्मा द्वारा ग्रामीणों से अभद्रता एवं विकास कार्य व गौशालाओं की अनदेखी एवं अनियमिताओं सहित अनेकों शिकायतों के बाद खंड विकास अधिकारी का स्थानांतरण कर लखनऊ मुख्यालय से सम्बद्ध किया गया है जिसको लेकर प्रधानों ग्रामीण एवं अन्य लोग खुश
आकांक्षा ब्लॉक पूरनपुर के खंड विकास अधिकारी शिरीष वर्मा की तैनाती के समय से ही ग्रामीण व जनता से दुर्व्यवहार एवं मनमानी विकास कार्य में शिथिलता जांच कार्यों में लापरवाही झूठी शिकायतों पर गलत सूचनाओं को उपलब्ध कराने सहित अनेकों अनियमिताओं के चलते खंड विकास अधिकारी शिरीष वर्मा का शासन स्तर से स्थानांतरण कर उनको लखनऊ मुख्यालय से सम्बद्ध किया गया है मनमानी एवं विकास कार्य में शिथिलता अनियमिताओं की जांच में घोर लापरवाही विकास कार्य में गुणवत्ता एवं मानकों की अनदेखी आदि के चलते खंड विकास अधिकारी शिरीष वर्मा का ग्रामीणों सहित अन्य में भारी आक्रोश व्याप्त था साथ ही भारतीय किसान यूनियन के पदाधिकारी
से अभद्रता करने सहित आम नागरिकों से भी व्यवहार सही न होने के कारण क्षेत्र में खंड विकास अधिकारी के खिलाफ आक्रोश पनप रहा था शासन स्तर पर की गई अनेकों शिकायतों के बाद उक्त निर्णय लेते हुए विकास खंड पूरनपुर के खंड विकास अधिकारी शिरीष वर्मा का स्थानांतरण लखनऊ मुख्यालय करते हुए चर्चाओं पर विराम लगा दिया गया। गौशालाओं सहित ग्राम पंचायतों में निर्माण व विकास कार्यों में मानकों की अनदेखी करने को लेकर विकास खण्ड में व्याप्त रहा था