पीलीभीत जिलाधिकारी श्री पुलकित खरे द्वारा कोरोना संक्रमण के बढ़ते प्रभाव के दृष्टिगत सुरक्षा एवं बचाव सम्बन्धित आदेश जारी किये गये हैं। जिसके अन्तर्गत समस्त पेट्रोल पम्प मलिकों को कडे़ निर्देश दिये गयै हैं कि बिना मास्क के वाहन चालकों को पेट्रोल व डीजल न वितरित किया जाये तथा समस्त पेट्रोल पम्पों पर कोविड हेल्पडेस्क स्थापित किये जाये जिसका अनुपालन सुनिश्चित कराने हेतु आज नगर मजिस्ट्रेट व जिला पूर्ति अधिकारी को संयुक्त रूप से पेट्रोल पम्पों की जांच कराने के निर्देश दिये गये। जिसके क्रम में उक्त अधिकारियों द्वारा आज नगर स्थित राॅयल आटो मोवाइल, यूनिवर्सल सर्विस सेंटर, गुप्ता सर्विस सेंटर, रूहेलखण्ड सर्विस स्टेशन, गोपाल आॅटोमोवाइल का औचक निरीक्षण किया गया। इस दौरान यूनिवर्सल आॅटो मोवाइल पर बिना मास्क के पेट्रोल देने व राॅयल आटो मोवाइल पर मैनेजर दिनेश कुमार व कर्मचारी राकेश व अशोक बिना मास्क के पेट्रोल व डीजल वितरित किये जाने पर एक-एक हजार रूपये का जुर्माना पेट्रोल पम्प मालिकों पर लगया गया। इसके साथ ही साथ गुप्ता सर्विस सेंटर पर राकेश व हरीश बिना मास्क के पेट्रोल वितरित कर रहे थे। इसी प्रकार रूहेलखण्ड सर्विस सेन्टर पर बिना मास्क के कर्मचारी उमेश व गोपाल आटो मोवाइल पर कर्मचारी विजय पाल बिना मास्क के पेट्रोल वितरित करते पाए गये। कोविड प्रोटोकाल का अनुपालन न करने वाले सभी पेट्रोल पम्प मालिकों पर एक-एक हजार रूपये का जुर्माना लगाते हुये कड़े निर्देश दिये गये हैं कि अगली वार जांच के दौरान यह स्थिति पाई गई तो कठोर कार्यवाही करते हुये और अधिक जुर्माना लगाया जायेगा। इस दौरान समस्त पेट्रोल पम्प मालिकों को कडे़ निर्देश दिये गये कि बिना मास्क के किसी भी दशा में पेट्रोल न वितरित किया जाये तथा पम्प पर हेल्पडेस्क स्थापित कर सक्रिय करते हुये जांच की जाये। उन्होंने कहा कि हमसब का दायित्व है कि कोरोना संक्रमण के बचाव हेतु जारी निर्देशों का अनुपालन करें।
रिपोर्ट रामगोपाल कुशवाहा पीलीभीत