पीलीभीत : सभासद द्वारा कोविड-19 संक्रमण की संदिग्ध व्यक्ति की शिकायत करने पर मिली धमकी पहुंचे सी ओ ऑफिस और दी जानकारी

पीलीभीत/पुरनपूर : सभासद गण नगर पालिका परिषद पूरनपुर आज पुलिस क्षेत्राधिकारी से मिले विदित हो हाल ही में मोहल्ला चौक वार्ड नंबर 14 का एक नवयुवक कजाकिस्तान से आया था और बाद में कोरोनावायरस में उसकी रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी। कोरोनावायरस नवयुवक का बाल नंबर 13 में प्रैक्टिस कर रहे हैं उनके मामा डॉक्टर सरफराज के यहां आना जाना था वार्ड सभासद मुशाहिद अली ने जनहित में इसकी शिकायत सभासद ग्रुप पर निगरानी समिति अध्यक्ष होने के नाते की थी। बाद में डॉक्टर द्वारा सभासद को धमकी एवं बदसलूकी की गई। इसे त्रस्त होकर सभासद पुलिस क्षेत्राधिकारी से मिले और पूरे परिवार की सैंपलिंग कराने एवं फौरन टीम करने की मांग की जिस पर सीओ पूरनपुर ने सरफराज से दूरभाष पर बात कर शैंपीलिंग कराने एवं रिपोर्ट आने तक क्लीनिक बंद करने को कहा सभासदों ने अधिशासी अधिकारी के साथ मिलकर बात रखी। पुलिस क्षेत्राधिकारी से मिलने वालों में सभासद शैलेंद्र गुप्ता मुकेश गुप्ता डॉक्टर रोहित मिश्रा अमन जैगम खान आसिफ रजा बबलू नरेंद्र शर्मा घासीराम आजाद नदीम अहमद कादरी एवं पीड़ित सभासद मुशाहिद अली थे।

रिपोर्ट : रामगोपाल कुशवाहा