पीलीभीत : बेरोजगार युवक युबतियों हेतु एग्रीकल्चर एवं बिजनेस ऋण उपलब्ध सस्ते ब्याज दर पर उपलब्ध

पीलीभीत : टर्मलोन ऋण योजना के अन्तर्गत वित्तीय वर्ष 2021-22 हेतु अल्पसंख्यक वर्ग (मुस्लिम, सिक्ख, ईसाई, बौद्व, पारसी एवं जैन) वर्ग के बेरोजगार युवक/युवतियों हेतु एग्रीकल्चर एण्ड इलाईड, टेक्निकल, ट्रेडस, स्माल बिजनेस, आर्टिजन एवं ट्रांसपोर्ट एवं सर्विस सेक्टर पर 06 प्रतिशत वार्षिक दर पर ऋण उपलब्ध कराया जायेगा तथा लाभार्थियों द्वारा ऋण की वापसी 05 वर्षों में 20 समान त्रैमासिक किश्तों में की जायेगी। परियोजना लागत का 90 प्रतिशत एन0एम0डी0एफ0सी द्वारा तथा 05-05 प्रतिशत यू0पी0एम0डी0सी0/लाभार्थी द्वारा अपने श्रोतों से लगाया जायेगा। पात्रता-लाभार्थी उ0प्र0 का निवासी हो, पारिवारिक आय ग्रामी क्षेत्र हेतु रू0 98000 व शहरी क्षेत्र रू0 120000 से अधिक न हो। आय प्रमाण पत्र केवल राजस्व विभाग के ऐसे अधिकारी जो तहसीलदार स्तर से कम न हो द्वारा जारी आय प्रमाण पत्र मान्य होगा। लाभार्थी का योजना के संचालन एवं राष्ट्रीय अल्पसंख्यक विकास एवं वित्त निगम के ऋण की वापसी हेतु आधार सीडेड, बैंक एकाउन्ट होना आवश्यक है। आवेदक की आयु 18 वर्ष से अधिक हो। निगम की मार्जिन मनी/टर्मलोन योजना से इससे पूर्व लाभ प्राप्त कर चुके व्यक्ति पात्र नहीं होगे। निर्धाथ्रत समय सारिणी के अनुसार भुगतान न करने की दशा में निगम निर्धारित समय से विलम्ब भुगतान पर विलम्ब अवधिक के लिए 02 प्रतिशत अतिरिक्त दण्ड ब्याज लेगा।
इच्छुक व्यक्यिं द्वारा अपने प्रार्थना पत्र के वार्षिक आय प्रमाण, निवास प्रमाण पत्र, शैक्षिक/तकनीकी योग्यता प्रमाण पत्र, आयु प्रमाण पत्र व निगम द्वारा निर्धारित प्रारूप के अनुसार शपथ पत्र दिनांक 25 दिसम्बर 2021 तक प्रत्येक दशा में अल्पसंख्यक कार्यालय कक्ष संख्या 46 विकास भवन पीलीभीत में जमा कर दें।