बेंगलुरु में एक इंजीनियर के साथ 68 लाख रुपये की ऑनलाइन ठगी का मामला सामने आया है। 39 साल का यह शख्स अपना इस्तेमाल किया हुआ बेड बेचना चाहता था जिसके लिए उसने ऑनलाइन मार्केटप्लेस OLX पर विज्ञापन पोस्ट किया था।
मगर, साइबर ठगों ने तीन दिन के भीतर उसके साथ बड़ा फ्रॉड कर दिया। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि शहर में अब तक ऑनलाइन ठगी का इतना बड़ा मामला सामने नहीं आया था।
एचएसआर लेऑउट निवासी आदिश (बदला हुआ नाम) ने इस घटना को लेकर 9 दिसंबर को शिकायत दर्ज कराई। पुलिस ने इसे लेकर इंफॉर्मेशन टेक्नोलॉजी एक्ट और IPC की धारा 419 व 420 के तहत केस दर्ज किया है। अधिकारियों ने बताया कि उन्होंने इसे लेकर बैंक से बात की है और जालसाजों के अकाउंट फ्रीज करने के लिए कहा है। आदिश ने ओएलएक्स पर हाल में एक विज्ञापन पोस्ट किया था जिसमें उसने बेड की फोटो भी लगाई थी। इसमें बताया गया था कि वह अपना बेड 15 हजार रुपये में बेचना चाहता है।
आदिश के पास 6 दिसंबर की शाम करीब 7 बजे एक फोन कॉल आई। कॉलर ने अपना नाम रोहित मित्रा बताया और कहा कि वह इंदिरानगर में फर्नीचर स्टोर का मालिक है। उसने आदिश को बताया कि ऑनलाइन मार्केटप्लेस पर पोस्ट की गई फोटो वह देख चुका है और उसे खरीदने के लिए उत्सुक है। इसके बाद दोनों के बीच बेड के दाम को लेकर कुछ मोलभाव हुआ। उसने बताया कि वह डिजिटल पेयमेंट ऐप से इसके लिए पैसे चुकाना चाहता है। इसे लेकर दोनों सहमत हो गए।
UPI के जरिए पैसे भेजने में बताई दिक्कत
मिश्रा ने करीब एक मिनट के बाद आदिश को बताया कि वह UPI ID के जरिए उसे पैसे नहीं भेज पा रहा है। उसने कहा कि वह उसे 5 रुपये भेजे और फिर इसे वो यहीं पर रिटर्न कर देगा। मगर, मित्रा ने बदले में आदिश को 10 रुपये लौटाए। कुछ देर बाद उसने फिर बताया कि वह पैसे नहीं भेज पा रहा है और कहा कि मुझे 5,000 हजार रुपये भेजो। आदिश ने जब उसे 5 हजार भेज दिए तो उसने उसे 10 हजार रुपये लौटाए। इसके बाद मिश्रा ने कहा कि आदिश उसे 7,500 रुपये भेजे जिसके बदले में वह उसे 15 हजार रुपये लौटाएगा।
इंजीनियर को धीरे-धीरे जाल में फंसाया
आदिश ने 15 हजार रुपये भेज दिए। अब मिश्रा ने कहा कि उसने गलती से उसे 30 हजार रुपये भेज दिए हैं। उसने वह कहा कि वह उसे एक लिंक भेज रहा है जिस पर क्लिक करके और OTP बताकर पैसे लौटा दे। आदिश के ऐसा करते ही उसके एकाउंट से पैसे कटने शुरू हो गए। दूसरी ओर, मिश्रा उसे और भी ऐसे लिंक भेजता रहा और कहा कि उसे पैसे लौटाने में कुछ दिक्कत हो रही है। ऐसे में जैसे ही वह नए लिंक पर क्लिक करता उसे खाते से कुछ और पैसे कट जाते। इसके तरह इंजीनियर के बैंक अकाउंट से कुल 68 लाख रुपये निकाल लिए गए।