किरण राव की फिल्म लापता लेडीज हिट साबित हुई थी. इस फिल्म में फूल का किरदार निभाकर 17 साल की नितांशी गोयल स्टार बन गई हैं. नितांशी की फैन फालोइंग खूब बढ़ गई है. लापता लेडीज के लिए उन्हें खूब अवॉर्ड भी मिल चुके हैं. अब नितांशी ने कान्स फिल्म फेस्टिवल मं अपना जलवा दिखाया है. उन्होंने कान्स 2025 में डेब्यू किया है.
नितांशी ने कान्स के रेड कार्पेट पर वॉक किया है. उनके लुक की हर कोई खूब तारीफ कर रहा है. 17 साल की उम्र में उनकी स्माइल और सादगी के लोग दीवाने हो गए हैं. नितांशी के लुक की बात करें तो उन्होंने ब्लैक कलर का ऑफ शोल्डर गाउन पहना है. उनका ये गाउन बहुत प्यारा है. इस गाउन को जेड की मोनिका और करिश्मा ने डिजाइन किया है. नितांशी को सेलिब्रिटी स्टाइलिस्ट श्रे और उर्जा ने स्टाइल किया है. उनके लुक को सटल रखा गया. उन्होंने चोकर नेकलेस, ईयरिंग्स, रिंग के साथ अपने लुक को कंप्लीट किया. उनके हेयरस्टाइल की बात करें तो उन्होंने सेंटर पार्टिशन के साथ बालों को बांधा है. नितांशी के लुक की हर कोई तारीफ कर रहा है. फैंस को नितांशी का कॉन्फिडेंस बहुत पसंद आ रहा है. वो एकदम एलीगेंट लग रही हैं. इन फोटोज पर फैंस भी ढेर सारे कमेंट कर रहे हैं.