पीजीआई में भर्ती कोरोना संक्रमित आईएएस सुशील कुमार मौर्य का निधन, निष्पक्ष मीडिया फाउंडेशन ने जताया दुःख

उत्तर प्रदेश कैडर के आईएएस सुशील कुमार मौर्य का सोमवार को पीजीआई में इलाज के दौरान मौत हो गई। 52 साल के मौर्य कोरोना संक्रमित थे। वर्तमान में उनकी तैनाती भाषा विभाग में विशेष सचिव के पद पर थी। इससे पहले वे बस्ती जिले के डीएम थे। बीते 27 अगस्त से उनका पीजीआई में इलाज चल रहा था। उनका परिवार नोएडा में रहता है। परिवार में दो बच्चे व पत्नी हैं।

जौनपुर जिले के रहने वाले आईएएस सुशील

मूलतः जौनपुर जिले के रहने वाले हैं सुनील कुमार: जौनपुर के रहने वाले सुशील कुमार 1994 बैच के पीसीएस अफसर और 2016 बैच के आईएएस अधिकारी थे। वह मैनपुरी, सुल्तानपुर, बलिया, गाजीपुर आदि जिलों में एसडीएम, एडीएम, सीडीओ आदि पदों पर सेवाएं दे चुके थे।

आईएएस की मौत पर निष्पक्ष मीडिया फाउंडेशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री जय प्रकाश श्रीवास्तव ने दुःख व्यक्त किया है ,उन्होंने कहा की आज एक जुझारू अफसर देश ने खो दिया है ।