कोरोनावायरस लॉकडाउन (Lockdown) के चलते ब्रिटेन में फंसे भारतीय छात्रों को वापस लाने की याचिका पर सुप्रीम कोर्ट (Supreme court) ने केंद्र सरकार (Government) को नोटिस जारी कर जवाब मांगा है. अब इस मामले पर 13 अप्रैल को सुनवाई होगी.
ज्ञात रहे कि ब्रिटेन में फंसी एक छात्रा के पिता की याचिका में कहा गया है कि यूके सरकार (Government) ने भारत में अटके ब्रिटिश नागरिकों को निकालने के लिए भारत से यूके के लिए चार्टर्ड विमान लगाए हैं. ब्रिटिश नागरिकों को छोड़ने के बाद ये विमान खाली नहीं आने चाहिए. ये विमान उन भारतीय छात्रों को वापस ला सकते हैं जो संक्रमित नहीं हैं.
याचिका में कहा गया है कि जब तक उनके वापस लाने की व्यवस्था हो तब तक लंदन स्थित भारतीय दूतावास उनके रहने, खाने और चिकित्सा का ध्यान रखे. सभी को विश्व स्वस्थ्य संगठन द्वारा निर्धारित मापदंडों के अनुरूप क्वारेंटीन किया जाए.