बिजली पानी से लोग परेशान, सरकारी दावे हुए नाकाम

सरकारी दावें कुछ भी हो लेकिन राजधानी लखनऊ में बिजली और पानी की समस्या कम नहीं हो रही है। देर रात तक लोगों का गुस्सा बिजली और पानी को लेकर अब उतरने लगा है। बिजली नहीं आने पर सोमवार रात 12 से एक बजे तक लोगों ने विराज खंड उपकेंद्र पर हंगामा किया। वहीं विकास नगर में सुबह से पानी नहीं आया। आखिर में स्थानीय लोगों ने सीएम तक अधिकारियों की शिकायत पहुंचाने की बात की तो देर रात पानी का टैंकर भेजा गया। बिजली कटौती का आलम यह है कि 1912 पर जहां आम दिनों में प्रतिदिन 3 से चार हजार फोन आते थे मौजूदा समय उन कॉल की संख्या 8 से 10 हजार तक पहुंच गई है। स्थिति यह है कि यहां कार्यरत कर्मचारी हर समय फोन पर बिजी रहते है। इसकी वजह से कई लोग जॉब छोड़ने की तैयारी कर रहे हैं।
विराज खंड चार में पिछले चार दिन से बिजली संकट बना हुआ है। लोगों का कहना है कि रात 12 बजे से लेकर सुबह छह बजे तक बिजली कटी रहती है। यहां तक की तार और पोल पर इतना तेज ब्लास्ट होता है कि लगता है कहीं आग की बड़ी घटना न हो जाए। आम लोगों के साथ महिलाएं भी बिजली न मिलने से नाराज होकर उपकेंद्र पहुंच गई। उन्होंने बताया कि जेई, एसडीओ और एक्सईएन में कोई भी जिम्मेदार अधिकारी नहीं है। हमारे सवालों का जवाब नहीं दिया जाता है। इससे नाराज लोगों ने एसएसओ से कहा कि आप पूरे उपकेंद्र की बिजली काट दीजिए। जब सभी लोग आएंगे तो आप फॉल्ट सही करोगे। यहां मौके पर मौजूद कर्मचारियों ने एबीसी लाइन में खराबी आने की वजह से बिजली नहीं आई है।
मौके पर कुछ देर तक पुलिस के करीब 20 से ज्यादा जवान पहुंच गए। पुलिस की तरफ से उपभोक्ताओं को समझाया गया लेकिन नाराज जनता मानने को तैयार नहीं थी। आखिर में पुलिस के एक अधिकारी ने लेसा के अधिकारियों से बात की। उसके बाद वहां से आधे घंटे के बाद बिजली आने की बात कही गई। हालांकि उसके बाद भी करीब 40 से ज्यादा लोग उपकेंद्र पर मौजूद रहे। लोगों ने बताया कि यहां पर यह समस्या प्रतिदिन की है। ऐसे में कोई ठोस आश्वासन मिलने के बाद वह लोग वहां से हटेंग
विकास नगर में पानी की समस्या पूरी दिन रही। शिकायत करने के बाद भी लोगों को पानी नसीब नहीं हुआ। उसके बाद स्थानीय निवासी और सामाजिक कार्यकर्ता अजीत सिंह ने जलकल के जेई और एक्सईएन को फोन किया। उन्होंने मामले की शिकायत मंत्री से लेकर सीएम तक करने की बात कही। उसके बाद आनन- फानन में रात करीब 9 बजे पानी का टैंकर भेजा गया। उसके बाद रात 11 बजे तक लोग यहां पानी भरते रहे। अजीत ने बताया कि पिछले कई दिन से इलाके में पानी की समस्या बनी हुई है।