लोगों ने कहा बजट से रोजगार के अवसर उपलब्ध होंगे, पढ़िए खबर

बजट को लेकर समाज के अलग – अलग सेक्टर के लोगों का बयान आने लगा है। कुछ लोगों ने बजट को बेहतर बताया कि कुछ का कहना है कि इसमें अभी सुधार की गुंजाईश है। हालांकि 7 लाख रुपए तक इनकम टैक्स रिटर्न भरने टैक्स माफ करने के फैसले का सबने स्वागत किया है। नेता, युवा, उद्यमी, छात्र समेत अलग – अलग सेक्टर के लोगों ने बजट को लेकर दैनिक भास्कर से अपने अनुभव साझा किए पेश उसकी रिपोर्ट –
कारोबारी और काशी ज्वैलर्स के मालिक श्रेयांश कपूर का कहना है कि लैब ग्रोन डायमंड उत्पादन में उपयोग किए जाने वाले सीड्स पर सीमा शुल्क को 5% से घटाकर इस (एलजीडी) सेगमेंट की क्षमता को बढ़ावा देने के लिए सरकार द्वारा यह एक सराहनीय कदम है। यह उपभोक्ताओं के लिए लैब में विकसित हीरों को अधिक सुलभ बनाएगा है। इससे भारत एलजीडी हीरे और आभूषण निर्माण उद्योग में एक अग्रणी देश के रूप में स्थापित होगा। इस कदम से पर्यावरण के अनुकूल और उच्च-रोजगार क्षमता वाले क्षेत्र को बढ़ावा मिलेगा।
ऐश्प्रा जेम्स एंड ज्वेल्स के डायरेक्टर वैभव सराफ का कहना है कि फिजिकल गोल्ड को इलेक्ट्रॉनिक गोल्ड रिसीप्ट में बदलने पर कैपिटल गेन पर छूट देने का फैसला इंडस्ट्री के लिए एक महत्वपूर्ण प्रोत्साहन भरा फैसला है। यह कदम इलेक्ट्रॉनिक सोने में निवेश को प्रोत्साहित करेगा, जिससे इसके उपयोग को बढ़ावा मिलेगा। कैपिटल गेन की छूट से यह व्यक्तिगत रूप वे और व्यवसायों के लिए अधिक आकर्षक और सुलभ विकल्प बनेगा। इसके परिणामस्वरूप सोने के मुद्रीकरण में वृद्धि होगी और सोने के आयात में कमी आएगी।
डॉक्टर गणेश यादव का कहना है कि इससे हेल्थ सेक्टर की स्थिति बेहतर होगी। मेडिकल कॉलेज में 157 नर्सिंग होम खोलने का फैसला काफी अच्छा है। इससे नर्सिंग की समस्या खत्म होगी। हेल्थ सेवाएं भी बेहतर होगी। गरीब और मध्यम वर्ग के लिए यह बजट काफी अच्छा है। कुल मिलाकर अच्छा बजट है। हालांकि यह सब घोषणाएं जमीनी स्तर पर लागू हो यह देखना भी जरूरी है। घोषणा होने के बाद कई बार उसको लागू नहीं किया जाता है।
उप्र आदर्श व्यापार मंडल के सदस्यों ने बजट पर लाइव चर्चा की। व्यापार मंडल के अध्यक्ष संजय गुप्ता ने बताया कि टैक्स स्लैब में परिवर्तन किए जाने से सभी आयकर दाताओं को लाभ होगा। इससे आम आदमी की क्रय क्षमता बढ़ेगी। व्यापार एवं उद्योगों को भी मिलेगा बढ़ावा मिलेगा। हालांकि व्यापारियों को सीधे तौर पर कुछ नहीं मिला । यह बजट देश की अर्थव्यवस्था को और अधिक मजबूत करेगा। इसके माध्यम से आम जनता की क्रय क्षमता बढ़ेगी जिससे उत्पादों की मांग और बिक्री बढ़ेगी।
लखनऊ व्यापार मंडल के कोषाध्यक्ष देवेन्द्र गुप्ता का कहना है कि बजट स्वागत योग्य है। इनकम टैक्स की छूट 5 लाख से बड़ा कर 7 लाख कर दी गई है। इससे माध्यम वर्ग को एक बहुत बड़ी राहत मिलेगी। कुछ सामानों में एक्साइज डयूटी 13% कर दी गई। इससे खिलौने और इलेक्ट्रॉनिक समान सस्ते होंगे। गरीबों को राहत के लिए ज्यादा प्रावधान किए गए है। सरचार्ज भी कम किया गया 35% से 25% कर दिया गया। सभी वर्ग को कुछ न कुछ राहत दी गई ।कुल मिलाकर बजट अच्छा है।
लखनऊ व्यापार मंडल के वरिष्ठ महामंत्री अमरनाथ मिश्रा का कहना है कि यह एमएसएमई के लिए 1000 करोड़ रुपए की अच्छी स्कीम है। इसके अलावा राज्यों को 50 साल के लिए कर मुक्त ब्याज देने की बात भी ठीक है। सबसे ज्यादा फायदा एमएसएमई को मिलेगा। इसमें क्रेडिट गारंटी योजना भी ठीक है। इसके अलावा कोविड प्रभावित एमएसएमई को पूंजी लौटाना अच्छा कदम है। आयकर छूट भी 7 फीसदी करने से लोगों को लाभ मिलेगा। कुल मिलाकर चुनावी बजट है। ऑनलाइन कारोबार पर कोई टैक्स न लगाना व्यापारियों में निराशा है ।
फिक्की फ्लो लखनऊ चैप्टर की पूर्व अध्यक्ष रेणुका टंडन का कहना है कि इस बजट में छोटे कारोबारियों को बड़ी मिलेगी। ब्याज पर मिली 1% छूट काफी बढ़िया है। महिला सम्मान सर्टिफिकेट 2025 तक जारी रहेगा इसमें 2 लाख जमा करने पर 7.50 प्रतिशत ब्याज मिलेगा। महिलाओं के लिए बहुत बड़ी घोषणा है। महिला सेविंग सम्मान पत्र लाना भी सरकार का सराहनीय कदम है, जिससे उन्हें7.5 प्रतिशत का फिक्स्ड ब्याज मिलेगा। मध्यवर्गीय करदाता को 7 लाख तक की आय को कर मुक्त कर महिलाओं और वृद्ध जनों का विशेष ध्यान रखा गया है।
रियल एस्टेट से संबंध रखने वाले सुरेश सिंह का कहना है कि 40 लाख करोड़ रुपए का बजट काफी अच्छा है। इससे रोजगार के अवसर उपलब्ध होंगे। आय भी बढ़ेगी। गरीब और मध्यम वर्ग के लिए यह बजट काफी अच्छा है। इसके अलावा एमएसएमई के लोगों को भी इससे फायदा मिलेगा। सरकार ने बजट बनाते समय एक – एक व्यक्ति का ध्यान रखा है। उप्र में इसका सबसे अच्छा असर पड़ेगा। बड़ा राज्य होने की वजह से यूपी की हिस्सेदारी भी काफी अच्छी होगी।