इजराइल में सड़क पर उतरे लोग, पीएम नेतान्‍यहू के आवास को घेरा

इजराइल की राजधानी यरूशलम में नए राष्‍ट्रव्‍यापी लॉकडाउन का विरोध शुरू हो गया है। रविवार को केंद्रीय यरूशलम में हजारों इजराइलियों ने प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतान्‍यहू के आधिकारिक निवास के बाहर साप्‍ताहिक विरोध प्रदर्शन किया।इसके अलावा इजराइल के वाणिज्यिक केंद्र तेल अवीव में 100 से अधिक प्रदर्शनकारियों ने सड़कों पर प्रदर्शन किया और प्रतिबंध के बावजूद प्रार्थना स्‍थलों पर कचरा जलाया। बता दें कि इजराइल में कोरोना वायरस के प्रसार को रोकने के लिए सरकार ने दोबारा राष्‍ट्रव्‍यापी लॉकडाउन लगाया है। इसका यहां जबरदस्‍त विरोध हो रहा है। इजराइल नहीं ब्रिटेन में भी नए प्रतिबंधों का जबरदस्‍त विरोध हो रहा है। लंदन में कई जगहों पर प्रदर्शनकारी और पुलिस के बीच झड़प भी हुईं।