सेट पर एक्टर धनुष को देख लोगों ने मजाक उड़ाया- वो ऑटो ड्राइवर हीरो है?

एक्टर धनुष आज 40 साल के हो चुके हैं। शेफ बनने का सपना देखने वाले धनुष अपने भाई की सलाह पर फिल्मों में आए और मशहूर हुए। धनुष साउथ सिनेमा में पहचान बना ही रहे थे कि उन पर इंडस्ट्री के सुपरस्टार रजनीकांत की बेटी ऐश्वर्या का दिल आ गया।

जिंदगी बदलती चली गई और कामयाबी मिलती गई। एक साल पहले एक ऐसा दंपती सामने आया, जिसने दावा किया कि धनुष उन्हीं का बेटा है। इससे कुछ समय पहले धनुष की कुछ प्राइवेट तस्वीरें भी लीक हुईं, जिससे उनकी छवि को दागदार करने की कोशिश की गई। जब इस बारे में उनसे सवाल किए गए तो उन्होंने एक टीवी चैनल के लिए इंटरव्यू ले रही लड़की को डांटा और तुरंत माइक निकालकर गुस्से में बाहर निकल गए।
धनुष का जन्म 28 जुलाई 1983 को तमिल फिल्म डायरेक्टर और प्रोड्यूसर कस्तूरी राजा के घर मद्रास में हुआ था। उनका नाम वेंकटेश प्रभू कस्तूरी राजा रखा गया। धनुष हमेशा से ही एक शेफ बनना चाहते थे, जिसके लिए उन्होंने होटल मैनेजमेंट स्कूल जाने का सपना देखा था। धनुष के पिता की राह पर उनके बड़े भाई भी डायरेक्टर बने, ऐसे में वो चाहते थे कि धनुष शेफ न बनकर एक्टर बनें। बड़े भाई की बात मानते हुए धनुष ने एडमिशन नहीं लिया।
धनुष ने 19 साल की उम्र में पिता के निर्देशन में बनी तमिल फिल्म थुल्लुवधो इल्लामई (2002) से एक्टिंग करियर की शुरुआत की और अपना नाम वेंकटेश से धनुष कर लिया। धनुष ने अपना स्क्रीन नेम 1996 की फिल्म कुरुथीपुनल में दिखाए गए ऑपरेशन धनुष से इंस्पायर होकर रखा था। धनुष की पहली फिल्म थुल्लुवधो इल्लामई बॉक्स ऑफिस पर कोई खास कमाल नहीं दिखा सकी।

इस फिल्म के बाद धनुष को न कोई पहचान मिली, न ही किसी दूसरी फिल्म का ऑफर। ऐसे में उनके बड़े भाई सेल्वाराघवन ने अपनी डायरेक्टोरियल डेब्यू फिल्म कढाल कोंडें (2003) में धनुष को कास्ट किया
धनुष एक दिन कढ़ाल कोंडें की शूटिंग कर रहे थे। सेट पर कुछ लोग शूटिंग देखने पहुंचे। जब उन्हें धनुष दिखे तो उन्होंने पास आकर पूछा कि फिल्म का हीरो कौन है। धनुष में उस समय इतना आत्मविश्वास नहीं था कि वो खुद को हीरो कह सकें। वो जानते थे कि लोग उनका मजाक उड़ाएंगे, ऐसे में उन्होंने दूसरे कास्ट मेंबर की तरफ इशारा कर दिया।
जब वो लोग हीरो की तलाश करने लगे तो किसी ने धनुष की तरफ इशारा कर दिया। वो लोग ये जानते ही जोर-जोर से हंसने लगे। उन लोगों ने धनुष की तरफ इशारा करते हुए कहा, अरे उस ऑटो ड्राइवर की तरफ देखो, वो हीरो है। वो लोग बहुत मजाक उड़ा रहे थे। ये देखकर धनुष भागकर अपनी कार में चले गए और जोर-जोर से रोने लगे। 19 साल के धनुष ये बेइज्जती बर्दाश्त नहीं कर सके क्योंकि हर कोई उनका मजाक उड़ाता था।
फिल्म कढ़ाल कोंडे 4 जुलाई 2003 को रिलीज हुई। पहले दिन तमिल सिनेमा के कई बड़े सितारे उस फिल्म को देखने पहुंचे। धनुष अपने परिवार के साथ फिल्म देखने पहुंचे थे। जैसे ही इंटरवल हुआ, वैसे ही थिएटर के मालिक ने धनुष को रजनीकांत और उनकी दोनों बेटियों ऐश्वर्या और सौंदर्या से मिलवाया। धनुष ने दोनों से हाथ मिलाया, लेकिन उन्हें इस छोटी सी मुलाकात में ही ऐश्वर्या पसंद आ गईं।
ऐश्वर्या को नोटिस करने की एक वजह ये भी थी कि ऐश्वर्या पूरे समय धनुष को एकटक देख रही थीं। धनुष उस समय अपने परिवार से गले मिलकर जश्न मना रहे थे, क्योंकि वो जानते थे कि फिल्म हिट होगी। इंटरवल खत्म हुआ और दोनों अपनी-अपनी सीट्स पर चले गए। फिल्म पूरी कर दोनों अपने-अपने घर को निकल गए।
अगले दिन धनुष के घर पर एक गुलदस्ता आया। वो रजनीकांत की बेटी की तरफ से था। उसके साथ एक छोटा सा लेटर था, जिसमें लिखा था- आपने फिल्म में बहुत अच्छा काम किया है, टच में रहना। धनुष ने गुलदस्ता मिलते ही ऐश्वर्या से बातचीत शुरू कर दी। बातचीत के बाद फिर मुलाकातें भी हुईं, लेकिन चंद दिनों में ही दोनों की नजदीकियों की खबरों की चर्चा फिल्मी गलियारों में शुरू हो गई।
इसी बीच अपनी दूसरी फिल्म कढ़ाल कोंडे से धनुष तमिल इंडस्ट्री में स्टार बन गए और उन्हें कई फिल्मों के ऑफर मिलने लगे।
धनुष और ऐश्वर्या दोनों ही इज्जतदार घराने से ताल्लुक रखते थे, ऐसे में जब रजनीकांत को इस बात की खबर मिली तो वो खूब नाराज हुए। उन्होंने तुरंत धनुष के घरवालों को बुलाया और जल्द से जल्द दोनों की शादी तय करवा दी। दोनों ने 18 नवंबर 2004 को शादी कर ली।
तब से लेकर आज तक धनुष फिल्म आदुकलाम, 3, मारी, वीआईपी, असुरन जैसी दर्जनों हिट फिल्मों में नजर आए हैं। 20 सालों के एक्टिंग करियर में धनुष 46 फिल्मों का हिस्सा रहे हैं।
आनंद एल राय की फिल्म रांझणा से धनुष ने बॉलीवुड में सफल डेब्यू किया, जिसके बाद वो 2015 की शमिताभ और 2021 की अतरंगी रे में भी दिखे। साउथ और हिंदी के अलावा धनुष हॉलीवुड डायरेक्टर केन स्कॉट की फिल्म एक्स्ट्राऑर्डिनरी जर्नी ऑफ द फकीर में भी लीड रोल प्ले कर चुके हैं। इसके अलावा वो हॉलीवुड की द ग्रे मैन में भी दिखे हैं।
धनुष की पत्नी ऐश्वर्या रजनीकांत ने साइकोलॉजिकल थ्रिलर फिल्म 3 लिखी और उसे डायरेक्ट किया। इस फिल्म के लिए उन्होंने पति धनुष और श्रुति हासन को कास्ट किया। फिल्म के लिए ऐश्वर्या एक ऐसा गाना चाहती थीं, जो एक ऐसे दिल टूटे आशिक पर हो जिससे तमिल के लोग कनेक्ट कर सकें। ये जिम्मेदारी धनुष को सौंपी गई। धनुष ने कुछ समय तक विचार किया और महज 20 मिनट में टूटी-फूटी इंग्लिश और तमिल में कोलावेरी डी गाना लिख दिया।
गाने की पहली लाइन थी वाय दिस कोलावेरी डी। इसका मतलब है, लड़की तुम्हारे मन में मेरे लिए इतना जानलेवा गुस्सा क्यों है। उन्होंने इस पूरे गाने को लिखते हुए ऐसे तमिलियन लोगों को ध्यान में रखा, जिनकी इंग्लिश की जानकारी लिमिटेड है। 20 मिनट में लिखे गए इस गाने का कंपोजिशन अनिरुद्ध रविचंदर ने महज 10 मिनट में तैयार किया। ये गाना ए.आर. रहमान के चेन्नई स्थित स्टूडियो एएम स्टूडियो में रिकॉर्ड किया गया
रिलीज के दो दिन बाद ही #Kolaveri ट्विटर पर ट्रेंड करने लगा और 3 दिनों तक लगातार ट्रेंडिंग में रहा। रिलीज के महज एक हफ्ते में ही गाने को यूट्यूब पर 3.5 मिलियन व्यूज मिले। इसे फेसबुक पर 1 मिलियन लोगों ने शेयर किया। कुछ समय बाद इस गाने को US के रेडियो शो में प्ले किया गया। ये उस समय का सबसे ज्यादा डाउनलोड किया गया गाना बना, जिसे 41 लाख लोगों ने डाउनलोड किया था।
गाने की पॉपुलैरिटी के बाद तत्कालीन प्राइम मिनिस्टर मनमोहन सिंह ने धनुष को जापानी प्राइम मिनिस्टर योशिहिरो नोडा के साथ गेस्ट ऑफ ऑनर बनाकर डिनर के लिए न्योता दिया था।
जहां एक तरफ कोलावेरी डी गाना दुनियाभर में पसंद किया गया, वहीं पॉपुलर लिरिसिस्ट ने गाने को संवेदनशीलता का अपमान करने के लिए आरोपी माना। अप्रैल 2012 में केरल हाईकोर्ट में पिटीशन फाइल की गई, जिसमें इस गाने को बैन करवाने की मांग थी। आरोप था कि ये गाना बच्चों पर गलत असर डाल रहा है और अग्रेशन को बढ़ावा देता है।
धनुष का लिखा और गाया गया गाना कोलावेरी डी भारत का पहला म्यूजिक वीडियो था, जिसने यूट्यूब पर 100 करोड़ व्यूज पार किए थे। धनुष की फिल्म मारी-2 का गाना राउडी बेबी भारत में सबसे ज्यादा देखे गए म्यूजिक वीडियोज में पांचवें नंबर पर है।
2022 में मदुरै के एक गरीब कपल ने दावा किया कि धनुष उनका बायोलॉजिकल बेटा है। उन्होंने ये दावा करते हुए कहा कि वो चाहते थे कि धनुष उन्हें हर महीने का 65 हजार रुपए खर्चा दें। धनुष ने खबर लगते ही इस पर एक्शन लिया था। धनुष और उनके पिता कस्तूरी राजा ने मदुरै के उस कपल को एक लीगल नोटिस भेजकर चेतावनी दी कि अगर उन्होंने ऐसा दावा करना बंद नहीं किया और प्रेस कॉन्फ्रेंस कर विवाद खत्म नहीं किया, तो वो उनके खिलाफ मानहानि का केस करेंगे। लीगल नोटिस के बाद उस कपल ने कदम पीछे खींच लिए।
साल 2017 में तमिल टीवी होस्ट और सिंगर सुचित्रा कार्थी ने ट्विटर पर सूची लीक्स नाम के एक हैशटैग के साथ कई साउथ एक्टर्स की प्राइवेट तस्वीरें शेयर कीं। इन तस्वीरों में से एक तस्वीर धनुष और तृषा की थी। शेयर होते ही तस्वीर वायरल हो गई और धनुष और तृषा के रिश्ते की खबरें आग की तरह फैलीं।
कुछ समय बाद धनुष फिल्म वीआईपी 2 के प्रमोशन के लिए टीवी चैनल टीवी9 के साथ इंटरव्यू के लिए पहुंचे। इंटरव्यू के दौरान रिपोर्टर ने उनसे पूछा कि क्या तस्वीरें लीक होने से उन्हें मेंटली परेशान होना पड़ा। इसके जवाब में धनुष ने गुस्से में कहा, किसने कहा कि मैं मेंटली परेशान हूं। रिपोर्टर ने आगे पूछा, तस्वीरें लीक होने से आपकी फैमिली लाइफ खतरे में आ गई है। इसके जवाब में धनुष ने कहा कि मैं आपके किसी भी सवाल का जवाबदेह नहीं हूं। क्या मैं आपकी प्राइवेट जिंदगी के सवाल करूं तो आप बताएंगी।
इसके बाद तेज गुस्से में धनुष खड़े हुए उन्होंने अपनी शर्ट पर लगा माइक खींचकर निकाला और ये कहते हुए चले गए कि ये बहुत बेवकूफी भरा इंटरव्यू है। धनुष इतने गुस्से में थे कि उन्हें किसी ने भी रोकने की कोशिश नहीं की। धनुष के इस इंटरव्यू का वीडियो सामने आने पर काफी विवाद हुआ। हालांकि बाद में धनुष ने अपने उस बर्ताव के लिए माफी भी मांगी। बता दें कि धनुष का एक्ट्रेस तृषा, अमाला पॉल और श्रुति हासन से रिश्ते होने की खबरें कई बार सामने आती रही हैं।
धनुष चेन्नई के सबसे पॉश इलाके अलवरपेट के लग्जरी घर में अपने परिवार के साथ रहते हैं। उस घर की कीमत 18-20 करोड़ है। एक साल पहले ही धनुष ने रजनीकांत के घर के पास 25 करोड़ रुपए में जमीन खरीदी थी, जिसमें वो 125 करोड़ रुपए लगाकर मल्टी स्टोरी अपार्टमेंट बनवा रहे हैं। इसके अलावा धनुष लग्जरी गाड़ियों के भी शौकीन हैं। उनके कार कलेक्शन में 6 करोड़ की रोल्स रॉयस घोस्ट, 3.5 करोड़ की बेंटले कॉन्टिनेंटल GT और 98 लाख रुपए की फोर्ड मस्टेंग भी है
2010 में धनुष ने प्रोडक्शन हाउस वंडरबार फिल्म्स की शुरुआत की थी। वो अब तक अपने प्रोडक्शन हाउस से मारी, काला, वाडा चेन्नई जैसी कई हिट फिल्में प्रोड्यूस कर चुके हैं। इस प्रोडक्शन हाउस की नेटवर्थ 40 करोड़ रुपए है। धनुष की नेटवर्थ 160 करोड़ रुपए के करीब है और वो हर महीने 1 करोड़ रुपए की कमाई करते हैं। हर फिल्म से 12-15 करोड़ रुपए कमाई कर साउथ के हाईएस्ट पेड एक्टर्स में शामिल हैं।