साउथ एक्टर आंध्र प्रदेश के उपमुख्यमंत्री पवन कल्याण का बेटा पिछले कुछ दिनों से अपने बेटे से जुड़ी घटना को लेकर चर्चा में बने हुए हैं. दरअसल, कुछ दिनों पहले उनके 8 साल के बेटे मार्क शंकर के स्कूल में आग लग गई थी, जिसमें वो घायल हो गया था. हालांकि, फिलहाल उसकी हालत ठीक है. मार्क का स्कूल सिंगापुर में स्थित है, जहां से आज ही उनका परिवार हैदराबाद वापस आया है. इस भयानक दुर्घटना के बाद से पवन कल्याण की पत्नी अन्ना लेजनेवा ने तिरुमला में अपना सिर मुंडवा लिया.
पवन कल्याण की पत्नी अन्ना लेजनेवा की तस्वीरें और वीडियो सामने आ रही है. फोटोज की बात करें, तो उसमें अन्ना डिक्लेरेशन फॉर्म साइन करते नजर आ रही हैं. ये फॉर्म तिरुमाला में भगवान वेंकटेश्वर के दर्शन के लिए है, जिसमें गैर-हिंदू भक्तों को देवता के प्रति अपनी आस्था, सम्मान और भक्ति को दिखाते हुए साइन करते हैं. इसके बाद उन्होंने अपने सिर से सारे बाल मुंडवा लिए है. इस दौरान का वीडियो सामने आया है.
हैदराबाद आ गए वापस
13 अप्रैल को ही एक्टर के परिवार को हैदराबाद एयरपोर्ट पर स्पॉट किया गया था. इन वायरल हो रही तस्वीरों में पवन कल्याण अपने बेटे को गोद में लिए नजर आए. हालांकि, फिलहाल उनके बेटे का इलाज चल रहा है. इस घटना के दौरान मार्क का हाथ और पैर जल गया, लेकिन एक्टर ने बताया कि अब वो पहले से ठीक है.मार्क का स्कूल सिंगापुर के रिवर वैली इलाके में स्थित है, जहां दूसरी और तीसरी मंजिल पर आग लग गई थी.
लोगों को किया शुक्रिया अदा
इस घटना में मार्क के हाथ और पैर जलने के अलावा आग की वजह से कमरे में हुए धुएं की वजह से उन्हें सांस की परेशानी भी हो गई. एक्टर ने मीडिया से बातचीत के दौरान बताया कि मार्क को अब ब्रोंकोस्कोपी करवानी होगी, धुंए के कारण होने वाले नुकसान लंबे समय तक बने रह सकते हैं. इसके साथ ही एक्टर ने लोगों को उनके बेटे के लिए दुआ करने के लिए भी शुक्रिया अदा किया है.