नेपाल व पड़ोसी राज्यों की सीमा पर बढ़ी पेट्रोलिंग, ATS-STF ड्रोन से करेगी निगरानी

ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट (GIS) और G-20 में सुरक्षा व्यवस्था चाक-चौबंद की गई है। आयोजन स्थल के चप्पे-चप्पे पर SPG से लेकर ATS के कमांडो तैनात हैं।
STF के स्पेशल टीम से लेकर पुलिस और खुफिया एजेंसी भी सक्रिय है। ट्रैफिक व्यवस्था के लिए पुलिस कर्मियों के साथ ट्रैफिक पुलिस के अधिकारी मौके पर मौजूद हैं। आयोजन स्थल और आस-पास की CCTV कैमरों के साथ ड्रोन से भी निगरानी की जाएगी।
ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिटऔर जी-20 के चलते प्रदेश में अलर्ट जारी किया है। इसके बाद से नेपाल के साथ ही यूपी से जुड़ी पड़ोसी राज्यों की सीमा पर पेट्रोलिंग बढ़ाई गई है। DGP मुख्यालय से इसकी निगरानी की जा रही है।
एडीजी कानून-व्यवस्था प्रशांत कुमार ने बताया कि आयोजन स्थल व उसके आसपास सुरक्षा प्रबंधों में 5413 अतिरिक्त पुलिसकर्मियों, 13 कंपनी PAC व तीन कंपनी केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बल को भी लगाया गया है
वहीं आयोजन स्थल पर बने कमांड कंट्रोल सेंटर पर 24 घंटे पुलिस अधिकारी मौजूद रहेंगे। दमकल के समुचित प्रबंध किए गए हैं। डीजी फायर खुद कार्यक्रम स्थल पर रहेंगे।इन्वेस्टर्स समिट के चलते पूरे प्रदेश में पुलिस को पेट्रोलिंग बढ़ाने के निर्देश जारी कर दिए गए हैं।
पुलिस अधिकारियों से लेकर बीट सिपाही तक सुबह, दोपहर और शाम को फुट पेट्रालिंग करेंगे।