हरदोई में ट्रेनों की लेटलतीफी से यात्री परेशान

हरदाेई में स्थानीय रेलवे स्टेशन पर आने वाली ट्रेनों की लेटलतीफी से यात्रियों को निजात नहीं मिल पा रही है। ट्रेनों के विलंब से आने से यात्रियों को समस्या का सामना करना पड़ रहा है।

शनिवार को स्थानीय स्टेशन पर हावड़ा जंक्शन-योगनगरी ऋषिकेश एक्सप्रेस सात घंटे 31 मिनट देरी से आई। वहीं, आनंद बिहार-सद्भावना एक्सप्रेस दो घंटे 33 मिनट, धनवाद- फिरोजपुर एक्सप्रेस एक घंटे 52 मिनट, अमृतसर- सहरसा जक्शन 52 मिनट, लखनऊ-मेरठ सिटी एक्सप्रेस एक घंटे छह मिनट देरी से आई।

इसके साथ ही अवध-असम एक्सप्रेस एक घंटा 13 मिनट, जम्मूतवी- कोलकाता एक्सप्रेस एक घंटे 40 मिनट और जम्मूमवी एक्सप्रेस 57 मिनट देरी से आई। इसके अलावा देहरादून जनता एक्सप्रेस, बनारस एक्सप्रेस, काशी विश्वनाथ एक्सप्रेस, शाहजहांपुर स्पेशल एक्सप्रेस, प्रयागराज संगम एक्सप्रेस निरस्त रही। इससे यात्रियों को गंतव्य तक पहुंचने के लिए परेशान होना पड़ा।