BJP की हार के लिए पार्टी नेताओं को जिम्मेदार ठहराया! खुलकर सामने आई कलह ?

उत्तर प्रदेश लोकसभा चुनाव में बीजेपी का प्रदर्शन बेहद निराशाजनक रहा, जिसके बाद अब पार्टी की कलह खुलकर सामने आने लगी है. पार्टी नेता खुलकर बयानबाजी कर रहे है. बलिया की सलेमपुर लोक सभा क्षेत्र से बीजेपी के दो बार सांसद रहे रविंद्र कुशवाहा ने भी अपनी हार का ठीकरा पार्टी नेताओं पर ही फोड़ा है.

रविंद्र कुशवारा सलेमपुर से दो बार सांसद रह चुके हैं. बीजेपी ने तीसरी बार भी उन्हें इस सीट से चुनाव मैदान में उतारा था, लेकिन इस चुनाव में उन्होंने इंडिया गठबंधन के हाथों हार का सामना करना पड़ा. रविंद्र कुशवाहा महज 3500 वोटों से हार गए. जिसके बाद अब उनका दर्द छलक उठा हैं.

पूर्व बीजेपी सांसद ने लगाया आरोप

बीजेपी के पूर्व सांसद ने अपनी हार का ठीकरा सलेमपुर से विधायक एवं राज्य मंत्री विजय लक्ष्मी गौतम और बलिया के भाजपा जिलाध्यक्ष संजय यादव पर फोड़ा है. उन्होंने दोनों नेताओं पर उनके खिलाफ षड्यंत्र करने का आरोप लगाया और कहा कि इन नेताओं ने उन्हें चुनाव हराने में अहम भूमिका निभाई है. रविंद्र कुशवाहा का ये वीडियो अब सोशल मीडिया पर भी वायरल हो रहा है.

रविंद्र कुशवाहा ने कहा कि अगर भाजपा का कैंडिडेट हारता है तो वह मोदी और योगी की हार है. इनको कमजोर करने के लिए यह साजिश रची गई है. उन्होंने भाजपा जिलाध्यक्ष संजीव यादव को समाजवादी पार्टी का एजेंट बताया और कहा कि ऐसे शख्स को एक क्षण भी पार्टी में नहीं रहना चाहिए. कुशवाहा ने दावा किया कि पार्टी का संगठन पूरी तरह से यहां की परिस्थितियों से अवगत है.

उन्होंने कहा कि उनकी हार की समीक्षा के लिए पार्टी ने जो टीम बनाई है वह टीम आएगी तो इस पूरे मामले की जांच करेगी, उन्होंने कहा कि इस जांच में पता चलेगा कि गलती कहां और कैसे हुई. किन लोगों ने पार्टी के साथ भीतरघात किया है, जिसके बाद पार्टी इस पर निर्णय लेगी.