बॉलीवुड एक्ट्रेस परिणीति चोपड़ा की इस साल सिर्फ एक ही फिल्म ‘मिशन रानीगंज’ रिलीज हुई है। अगले साल नेटफ्लिक्स पर उनकी फिल्म ‘चमकीला’ रिलीज होगी।
फिल्म 80 के दशक के मशहूर पंजाबी गायक अमर सिंह चमकीला की रियल लाइफ स्टोरी पर बेस्ड है। इस फिल्म के लिए परिणीति ने 15 किलो वजन बढ़ाया है।
एक्ट्रेस ने हाल ही में अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर एक मोटीवेशनल वर्कआउट वीडियो शेयर किया है। इसे शेयर करते हुए परिणीति ने बताया कि फिल्म के लिए उन्होंने 15 किलो वजन बढ़ाया था पर अब जब इसकी शूटिंग पूरी हो चुकी है तो वो वापस फिट होने के लिए मेहनत कर रही हैं।
परिणीति ने कैप्शन में लिखा, ‘मैंने पिछले साल रहमान सर (ए आर रहमान) के स्टूडियो में 6 महीने का वक्त बिताया है। साथ ही तब मैं जितना मर्जी हो उतना जंक फूड खाती थी ताकि फिल्म ‘चमकीला’ (जो जल्द ही नेटफ्लिक्स पर रिलीज होगी) के लिए 15 किलो वजन बढ़ा सकूं।’
परी ने आगे लिखा, ‘म्यूजिक और फूड.. बस यही मेरा रुटीन था.. पर अब जब फिल्म पूरी हो चुकी है तो स्टोरी एक दम इसके अपोजिट है। मैं स्टूडियाे मिस करती हूं और जिम में वर्कआउट कर रही हूं ताकि फिर से पहले जैसी दिख सकूं।
ना कि अमरजोत जी (फिल्म चमकीला में परिणीति का किरदार) जैसी। यह बहुत मुश्किल रहा पर इम्तियाज सर और इस रोल के लिए कुछ भी कर सकती हूं।’
1980 के दशक में अमर सिंह ने अपने म्यूजिक के दम पर अपनी पहचान बना ली थी। अमर सिंह को पंजाब का पहला रॉकस्टार भी कहा जाता था।
8 मार्च 1988 में जब अमर पंजाब के मेहसामपुर में परफॉर्म करने जा रहे थे तभी उनकी हत्या कर दी गई थी। कार से उतरते वक्त बाइक सवार कुछ लोगों ने चमकीला और उनकी पत्नी की गोली मारकर हत्या की थी।