फिल्म को लेकर परेश रावल ने सीएम अरविंद केजरीवाल पर साधा निशाना

विवेक अग्निहोत्री की फिल्म द कश्मीर फाइल्स पिछले कुछ दिनों से खूब सुर्खियों में है। इतना ही नहीं इस फिल्म को लेकर तो संसद तक में चर्चा में हुई है। वहीं दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने तो फिल्म का पूरा विरोध किया है। उन्होंने ये तक कह दिया था कि फिल्म को दिल्ली में टैक्स फ्री करने के लिए कहा जा रहा है। इससे अच्छा फिल्म को यूट्यूब पर रिलीज कर दो। फ्री में सब इस फिल्म को देख सकते हैं। अरविंद केजरीवाल का ये स्टेटमेंट ना सिर्फ फिल्म की टीम और फिल्ममेकर्स को खराब लगा बल्कि परवेश रावल ने भी उनके इस स्टेटमेंट पर नाराजगी जताई है।
परेश रावल ने इस पर ट्वीट किया, ‘जो अपने बच्चों की झूठी कसम खा सकता है, वो पंडितों की परवाह क्यों करेगा।’ परेश ने भले ही अरविंद केजरीवाल का नाम नहीं लिया, लेकिन उनका ये तंज पढ़कर सभी यही कयास लगा रहे हैं कि उन्होंने ये बात अरविंद केजरीवाल को लेकर कही है। परेश ने आगे एक शख्स का ट्वीट भी शेयर किया जिसमें लिखा है, द कश्मीर फाइल्स ही नहीं इन्होंने तो दूरदर्शन पर रामायण के प्रसारण का भी विरोध किया था। याद है की नहीं?
अनुपम खेर ने अरविंद केजरीवाल के इस स्टेंट को लेकर कहा था, ‘वह बहुत ही इनसेंसिटिव हैं। उन्हें इस बात का अंदाजा भी नहीं कि उस दौरान कितने कश्मीरी हिंदु को उनके घर से निकाल दिया गया था। महिलाओं का रेप कर दिया जाता था, लोगों का मर्डर कर दिया जाता था। उन्हें प्रधान मंत्री या बीजेपी को लेकर कुछ कहना है तो वह कहें, लेकिन हमारी फिल्म को बीच में मत लाएं। ये बहुत ही शर्मनाक है।’