बीआर चोपड़ा की महाभारत में कर्ण का किरदार निभाकर घर-घर फेमस हुए एक्टर पंकज धीर ने एक दौर में कई हिट प्रोजेक्ट्स में काम किया है। एक इंटरव्यू में अपने बीते दिनों को याद करते हुए पंकज ने अमिताभ बच्चन, सलमान खान और इरफान खान से जुड़े किस्से शेयर किए।
लहरें रेट्रो को दिए एक इंटरव्यू में पंकज ने सलमान को सबसे बेहतरीन इंसान बताया। पंकज ने कहा, ‘सलमान मेरी आंखों के सामने बड़ा हुआ है।
बांद्रा में वो अपन भाईयों के साथ क्रिकेट खेलता था। उस वक्त मैंने कभी नहीं सोचा था कि वो इतना बड़ा सुपरस्टार बन जाएगा।’ पंकज ने सलमान के साथ सनम बेवफा और तुमको ना भूल पाएंगे जैसी फिल्मों में काम किया है।
सलमान की पर्सनल लाइफ पर बात करते हुए पंकज ने कहा- ‘उससे बेहतर शख्स पूरी फिल्म इंडस्ट्री में कोई और नहीं है। वो बहुत ही खूबसूरत आदती है। मेरे पास शब्द नहीं हैं उसे डिस्क्राइब करने के लिए।
वो अलग ही तरीके का बच्चा है। उसे अपने परिवार के लिए सब कुछ त्याग दिया है। उसका दिल बहुत ही बड़ा है। जब भी उससे मिलता हूं उसे गले से लगा लेता हूं। हम सब सिर्फ उसे सैल्यूट कर सकते हैं।’
वहीं अमिताभ के साथ काम करने का एक्सपीरियंस शेयर करते हुए पंकज ने बताया कि उन्होंने बिग बी के साथ परवाना, बेनाम, अदालत और परवरिश जैसी फिल्मों में काम किया है। इन फिल्मों में पंकज असिस्टेंट डायरेक्टर हुआ करते थे।
पंकज ने कहा- ‘मैंने परवाना से लेकर परवरिश तक उनका सफर देखा है और अपने हार्ड वर्क से वो इतनी ऊंचाईयों पर पहुंचे हैं, जितना शायद ही कभी कोई और एक्टर पहुंच पाए। वो देश के सबसे ज्यादा डिजर्विंग एक्टर हैं।’
इसी इंटरव्यू में पंकज ने इरफान खान के साथ काम करने का एक्सपीरियंस भी शेयर किया। उन्होंने बताया, ‘मैंने इरफान के साथ उनके शुरुआत दौर में काम किया है। हम साथ में टीवी शो ‘चंद्रकांता’ में काम करते थे।
एक बार इस शो की शूटिंग के दौरान इरफान को लगातार 8 दिनों तक एक भी डायलॉग बोलने को नहीं मिला। वो सिर्फ बैकग्राउंड में खड़े रहते थे।
8वें दिन इरफान मेरे पास आए और मेरे कंधे पर हाथ रखकर बोले कि पंकज भाई पिछले 8 दिनों से मैंने एक शब्द नहीं बाेला है। कम से कम आप ही मुझसे बात कर लो। और देखो बाद में वो ही इरफान इंडस्ट्री के कितने बड़े स्टार बने।’
पंकज ने अपने करियर की शुरुआत 1970 में फिल्म परवाना से बतौर असिस्टेंट की थी। बतौर एक्टर उन्होंने महाभारत, चंद्रकाता और युग जैसे टीवी शोज के अलावा सड़क, सोल्जर और बादशाह जैसी फिल्मों में काम किया है।
पंकज के बेटे निकितन धीर भी एक्टर हैं। उन्होंंने चेन्नई एक्सप्रेस में थंगाबली का रोल प्ले किया था।