जिस गेंद पर ईशान को जीवनदान, उसी पर पंड्या रनआउट

भारत ने वेस्टइंडीज के खिलाफ तीन वनडे मैचों की सीरीज का आगाज जीत से किया है। पहला वनडे भारतीय टीम ने 5 विकेट से अपने नाम किया। बारबाडोस के केनिंगटन ओवल मैदान पर गुरुवार को हुए इस मैच में कई रोचक मोमेंट्स देखने को मिले।
मीडियम पेसर मुकेश कुमार की डेब्यू कैप मिली। बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव विकेटकीपर संजू सैमसन की जर्सी पहनकर खेलते दिखे। कोहली, गिल और रवींद्र जडेजा ने शानदार कैच पकड़े, तो 14वें ओवर की पहली बॉल पर ईशान किशन का कैच छूट और इसी बॉल पर हार्दिक पंड्या रनआउट हो गए। मैच की
टॉस के बाद जब भारतीय टीम फील्डिंग करने उतरी, तो सूर्यकुमार यादव विकेटकीपर बैटर संजू सैमसन की जर्सी पहनकर खेलते नजर आए। वे सैमसन की जर्सी पहनकर बैटिंग करने भी उतरे। सैमसन को प्लेइंग इलेवन में मौका नहीं मिला। उनकी जगह ईशान किशन को बतौर विकेटकीपर खिलाया गया।
8वें ओवर में जडेजा ने हाई जंप कैच पकड़ा। तब डेब्यूटेंट मुकेश कुमार गेंदबाजी कर रहे थे। मुकेश ने एथनाज को पहली बॉल ऑफ में गुड लेंथ पर उछालभरी बॉल डाली, जिसे एथनाज कट करके पॉइंट के ऊपर से चौका मारना चाहते थे, एथनाज ने अच्छा शॉट लगाया, लेकिन पाॅइंट पर खड़े जडेजा ने हवा में छलांग लगाते हुए बॉल को कैच कर दिया और एथनाज को पवेलियन लौटना पड़ा।
18वें ओवर की दूसरी बाॅल पर पाॅवेल आउट हुए। वे जडेजा की ऑफ से अंदर आती बॉल को समझ नहीं सके। जब तक पॉवेल बॉल को समझ पाते बॉल बल्ले का बाहरी किनारा लेकर फर्स्ट स्लिप पर खड़े गिल के पास चलती गई। गिल ने भी शानदार फु्र्ती दिखाई और कैच लपक लिया। यहां गिल के पास रिएक्शन टाइम बहुत कम था।
18वें ओवर की चौथी बॉल पर जडेजा ने रोमारियो शेफर्ड को ऑफ साइड पर बॉल फेंकी। अंदर आती इस बॉल को शेफर्ड कट करना चाहते थे, बॉल बल्ले का बाहरी किनारा लेकर स्लिप की दिशा में चली गई। जिसे दूसरी स्लिप पर खड़े कोहली ने एक हाथ से कैच किया।
वेस्टइंडीज के यानिक कैरियो 14वां ओवर करने आए। ओवर की पहली गेंद पर ईशान किशन ने बाॅलर की ओर सामने शॉट खेला। इस बीच कैरियो कैच पकड़ने आए और उनसे कैच छूट गया, लेकिन बॉल कैरियो के हाथ से छिटककर नॉन स्ट्राइक एंड के स्टंप्स पर जा लगी। जब बॉल स्टंप पर लगी, तब पंड्या क्रीज से बाहर थे। ऐसे में एक ही बॉल पर ईशान को जीवनदान मिल गया और पंड्या रनआउट हो गए।

इस कैच पर सोशल मीडियो में कंट्रोवर्सी भी हुई। कुछ सोशल फैंस पंड्या को नॉटआउट बता रहे थे, जबकि कुछ उन्हें आउट करार दे रहे थे।
मैच में डेब्यूटेंड मुकेश कुमार ने भारत को दूसरी सफलता दिलाई थी। उन्होंने एलीक एथनाज (22 रन) को रवींद्र जडेजा के हाथों कैच कराया। ODI में मुकेश का यह पहला विकेट था।
वेस्टइंडीज को तीसरा झटका ब्रैंडन किंग (17 रन) के रूप में लगा। शार्दूल ठाकुर की गुड लेंथ और क्रॉस सीम बॉल पर किंग बोल्ड हुए। किंग के विकेट का जश्न मनाते शार्दूल।
टॉप ऑर्डर बैटर शिमरोन हेटमायर 11 रन बनाकर पवेलियन लौटे। हेटमायर जडेजा की बॉल पर स्कूप शॉट खेलना चाहते थे, इस प्रयास में ऑफ स्टंप की ओर गए, लेकिन जडेजा की बॉल चूके और बोल्ड हो गए।
भारतीय बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव 19 रन बनाकर गुडाकेश मोती बॉल पर आउट हुए। बॉल मिडिल ऑफ स्टंप पर पिच हुई और ऑफ स्टंप की ओर जा रही थी। सूर्या इस बॉल को स्वीप करना चाहते थे, लेकिन बॉल पैड से टकराई। फील्ड अंपायर और थर्ड अंपायर दोनों ने उन्हें LBW आउट करार दिया।
वेस्टइंडीज के खिलाफ टेस्ट सीरीज जीतने के बाद वनडे में भी टीम इंडिया की शुरुआत धमाकेदार रही है। रोहित शर्मा की लीडरशिप वाली टीम ने पहला मुकाबला 5 विकेट से जीता। यह जीत इसलिए भी खास रही, क्योंकि वेस्टइंडीज की टीम इस मैच में भारत के खिलाफ अपने घर में सबसे छोटे स्कोर पर सिमट गई। इसका सेहरा भारतीय स्पिनर कुलदीप यादव- रवींद्र जडेजा की जोड़ी को जाता है। दोनों ने मिलकर वेस्टइंडीज के 7 बैटर्स को पवेलियन का रास्ता दिखाया।
BCCI सेक्रेटरी जय शाह ने गुरूवार को वेन्यू के स्टेट एसोसिएशन की इमरजेंसी मीटिंग बुलाई। इसमें उन्होंने कहा कि भारतीय टीम के तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह पूरी तरह फिट हो चुके है। वह जल्द नेशनल टीम में वापसी करेंगे।