मैच के बाद पंड्या ब्रदर्स ने जर्सी बदली, लखनऊ सुपरजायंट्स के खिलाफ गुजरात टाइटंस ने मुकाबला 7 रन से जीता

गुजरात टाइटंस ने शनिवार को इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) में लखनऊ सुपरजायंट्स के खिलाफ रोमांचक मुकाबला 7 रन से जीता। लखनऊ के इकाना क्रिकेट स्टेडियम में गुजरात ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 6 विकेट पर 135 रन बनाए। जवाब में लखनऊ 20 ओवर में 7 विकेट पर 128 रन ही बना सका।
मैच में पंड्या ब्रदर्स ने जर्सी बदली, नवीन उल-हक ने डाइविंग कैच लिया और 18 साल के नूर अहमद ने ड्रीम डेब्यू कर अपनी टीम को मैच जिताया। मैच के ऐसे ही टॉप मोमेंट्स इस खबर में हम जानेंगे।
अफगानिस्तान के 18 साल के स्पिन गेंदबाज नूर अहमद ने गुजरात टाइटंस के लिए डेब्यू किया। उन्हीं के देश के खिलाड़ी राशिद खान ने उन्हें डेब्यू कैप सौंपी। हालांकि, नूर इससे पहले सीजन में इम्पैक्ट प्लेयर के तौर पर खेल चुके हैं। लेकिन, इस बार उन्हें पहली बार प्लेइंग इलेवन में शामिल किया गया।
नूर अहमद के लिए यह ड्रीम डेब्यू की तरह था। उन्होंने अहम मौकों पर क्रुणाल पंड्या और निकोलस पूरन के विकेट लेकर अपनी टीम की जीत में योगदान दिया।
गुजरात टीम के कप्तान हार्दिक पंड्या और लखनऊ टीम से खेल रहे उनके भाई क्रुणाल पंड्या ने मैच के बाद एक दूसरे के साथ जर्सी बदली। क्रुणाल ने लखनऊ सुपरजायंट्स की जर्सी हार्दिक को दी और हार्दिक ने गुजरात टाइटंस की जर्सी क्रुणाल को दी।
अफगानिस्तानी क्रिकेटर नवीन उल-हक ने मैच में शानदार फील्डिंग की। 12वें ओवर की चौथी बॉल पर अभिनव मनोहर ने डीप कवर पर छक्का मारने की कोशिश की। नवीन दौड़ते हुए आए और डाइव लगाकर शानदार कैच पकड़ लिया। मनोहर को 3 रन के स्कोर पर ही पवेलियन लौटना पड़ा।
गुजरात के अभिनव मनोहर ने क्रुणाल पंड्या का आसान सा कैच छोड़ दिया। नौवें ओवर में राशिद खान की तीसरी गेंद पर क्रुणाल पंड्या ने स्वीप किया। शुभमन गिल की जगह फील्डिंग कर रहे मनोहर ने इस पर आसान सा कैच छोड़ दिया।
14वें ओवर में विजय शंकर ने केएल राहुल का कैच छोड़ दिया। जयंत यादव बॉलिंग कर रहे थे। ओवर की चौथी बॉल पर राहुल ने लॉन्ग ऑन पर शॉट खेला। विजय शंकर दौड़ते हुए गए, लेकिन उनके हाथों से बाॅल छिटक गई।