राजस्थान में तीन चरणों में होंगे पंचायतीराज चुनाव, कार्यक्रम हुआ घोषित

राजस्थान में पंचायतीराज चुनावों का बिगुल बज चुका है। राज्य निर्वाचन आयोग के आयुक्त पीएस मेहरा ने गुरुवार को पंचायतीराज संस्थाओं के सरपंच एवं पंच पदों के लिए चुनाव कार्यक्रम घोषित किया। राज्य निर्वाचन आयोग ने चुनाव को तीन चरण में करवाने का फैसला किया है।

चुनाव आयोग द्वारा घोषित कार्यक्रम के अनुसार पहले चरण का मतदान 17 जनवरी, दूसरे चरण का 22 जनवरी और तीसरे चरण का मतदान 29 जनवरी को होगा। वहीं उप सरपंच के चुनाव 18, 23 और 30 जनवरी को होंगे। राज्य निर्वाचन आयोग के आयुक्त पीएस मेहरा ने बताया कि राजस्थान में इस बार 9171 ग्राम पंचायतों में 90 हजार 400 वार्ड में चुनाव होगा।

राजस्थान पंचायत चुनावों में इस बार तीन करोड़ आठ लाख 86 हजार 519 मतदाता मतदान कर सकेंगे। पहले चरण के लिए अधिसूचना सात को, दूसरे चरण के लिए 11 को और तीसरे चरण के लिए 18 जनवरी को जारी होगी। वहीं पहले चरण के लिए आठ, दूसरे चरण के लिए 13 और तीसरे चरण के लिए 20 जनवरी को नामांकन किया जा सकता है।