पाली/छत्तीसगढ़: विवाहिता की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत, परिजनों ने बताया फांसी लगाकर की खुदकुशी,फोरेंसिक टीम मौक जांच करने पहुंची.

कोरबा पाली थाने के टॉवर मोहल्ला में एक नवविवाहिता की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई है. परिजनों के मुताबिक मृतका ने फांसी लगाकर खुदकुशी की है. उन्होंने शव को फंदे से उतारकर इसकी सूचना पुलिस को दी थी. हालांकि मृत महिला के मायके पक्ष की माने तो परिजनों के खुदकुशी वाले दांवे पूरी तरह सच नही लग रहे. उसके गले पर फंदे का निशान नही पाया गया है. वही पुलिस के मौके पर पहुंचने से पहले शव को फंदे से उतार लिया जाना भी कई बड़े सवाल खड़े कर रहा है.

पाली पुलिस ने इस सम्बंध में उच्चाधिकारियों का निर्देशन प्राप्त किया. जिला पुलिस की तरफ से मौत की वजहों को टटोलने फोरेंसिक एक्सपर्ट की टीम रवाना हुई है. इसके पश्चात शव का पोस्टमार्टम भी किया जाएगा. सम्भवतः इस प्रक्रिया के बाद ही मौत की असल वजह सामने आ सकेगी. मृतका का नाम शिल्पी ठाकुर (30) है. उनके पति सुमित ठाकुर सिविल कॉन्ट्रेक्टर है.(ज़िला संवाददाता उत्सव यादव कोरबा छत्तीसगढ़)