बाइक से भारत घूमने निकला पाकिस्तानी, हाइवे पर खत्म हो गया पेट्रोल

पाकिस्तानी यूट्यूबर अबरार हसन काफी चर्चा में है, जो कि मोटरसाइकिल पर भारत की यात्रा पर आए थे. अबरार हसन एक महीने के इंडिया टूर पर आए हुए थे. इस दौरान वो पंजाब, दिल्ली, हरियाणा, राजस्थान, मुंबई, केरल की कई महत्वपूर्ण जगहों का घूमते दिखे थे. अबरार ने इस दौरान लगभग 8000 किलोमीटर की दूरी तय की थी. अबरार ने अपनी भारत यात्रा का एक्सपीरियंस शेयर किया है जिसमें उन्होंने यह भी बताया था कि जब दिल्ली आगरा हाइवे पर उनकी बाइक का पेट्रोल खत्म हो गया था तो उनको कैसे मदद मिली थी.

दरअसल, बाइक से भारत यात्रा के एक्सपीरियंस को शेयर करते हुए अबरार ने बताया कि आगरा से दिल्ली आते समय एक सुनसान जगह पर उनकी बाइक का पेट्रोल खत्म हो गया था. वो रास्ते पर मदद का इंतजार कर रहे थे, तभी एक बुजुर्ग ने बताया कि हाइवे से कुछ ही दूरी पर एक पेट्रोल पंप है. ऐसे मे विनय नाम के एक शख्स उन्हें बाइक पर बैठा कर पेट्रोल पंप तक लेकर गए. जहां उन्होंने बोतल में पेट्रोल लिया और फिर अपनी गाड़ी में डालकर आगे गए.