ऑस्ट्रेलिया में जिम्बाब्वे के साथ टी20 वर्ल्ड कप के अहम मुकाबले में पाकिस्तानी क्रिकेट टीम की चौंकाने वाली हार का सामना करना पड़ा था। पाकिस्तानियों की इस हार के बाद जिम्बाब्वे ने पाकिस्तानी मिस्टर बीन का जिक्र करके 6 साल पुराने धोखे को याद किया। अब पाकिस्तानी मिस्टर बीन का नया वीडियो सामने आया है। जिसमें उसने जिम्बाब्वे को मैसेज भेजा है।
पाकिस्तान का मिस्टर बीन उर्फ मोहम्मद आसिफ नामक कॉमेडियन ने साल 2016 में जिम्बाब्वे का दौरा किया था। उस वक्त आसिफ ने खुद को मिस्टर बीन के तौर पर प्रजेंट किया और जिम्बाब्वेवासियों ने इसका यकीन भी मान लिया। हालांकि बाद में पता लगा कि वह असली मिस्टर बीन नहीं है। इस घटना को हालांकि 6 साल हुए हों लेकिन, जिम्बाब्वे वासियों के जेहन में यह बात अभी भी है, इसका सबूत पिछले दिनों वर्ल्ड कप के एक मुकाबले के बाद नजर आया। मौका था पाकिस्तान बनाम जिम्बाब्वे। जिम्बाब्वे ने एक रन से पाकिस्तान के खिलाफ जीत हासिल की। इस पर जिम्बाब्वे के राष्ट्रपति इमर्सन मनांगग्वा ने पाकिस्तान पर तंज कसा और अगली बार असली मिस्टर बीन भेजने की बात कह डाली।
इसके बाद पाक पीएम शहबाज शरीफ को आना पड़ा और ट्वीट करके अपनी भड़ास निकालनी पड़ी। ये अलग बात है कि दोनों शीर्ष नेताओं के बीच ट्विटर वॉर से पहले ही यह मुद्दा सोशल मीडिया पर तैर रहा था। अब इस पूरे घटनाक्रम में मुख्य किरदार पाकिस्तानी मिस्टर बीन का एक वीडियो सामने आया है। मोहम्मद आसिफ ने जिम्बाब्वे के लोगों को अपना खास मैसेज भेजा है।
वीडियो में आसिफ मिस्टर बीन के किरदार में ही नजर आ रहा है। असली मिस्टर बीन की नकल उतारते हुए वह जिम्बाब्वे के लोगों की तारीफ कर रहा है और आखिर में कहता है- आई लव यू जिम्बाब्वे। इस वीडियो पर सोशल मीडिया पर हजारों बार देखा और शेयर किया जा चुका है।