BCCI को पाकिस्तानी क्रिकेटर का सलाम कहा- भारतीय खिलाड़ियों के आस-पास भी नहीं हैं पाकिस्तानी खिलाड़ी

भारतीय क्रिकेट टीम के जलवे का अंदाजा इसी से लगाया जा सकता है कि जब भी कोई मैच होता है तो सिर्फ देश ही नहीं बल्कि विदेशों में भी खिलाड़ियों को खुब प्यार मिलता है। इसका अंदाजा इसी जे लगाया जा सकता है कि पाकिस्तानी खिलाड़ी ने भी कबूल कर लिया है कि भारतीय टीम काफी ऊपर है और पाकिस्तान काफी नीचे।

पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेटर राशिद लतीफ ने BCCI को सलाम करते हुए कहा है कि, उनकी रणनीतियों की वजह से टीम इंडिया पूरी तरह बदल गई। 2010 के बाद टीम इंडिया ऊपर की ओर गई और पाकिस्तानी क्रिकेट के स्तर में गिरावट आई। एक यूट्यूब चैनल पर राशिद लतीफ ने बताया कि आखिर क्यों टीम इंडिया इतनी सफल टीम बन चुकी है और पाकिस्तान में ऐसी क्या कमी है जिसकी वजह से उसका स्तर गिर रहा है।

राशिद लतीफ ने ‘माई मास्टर क्रिकेट कोच’ यूट्यूब चैनल पर कहा, ‘साल 2010 के बाद भारतीय क्रिकेट का स्तर ऊपर की ओर गया, जबकि पाकिस्तान नीचे की ओर आया। हमारे कोचों ने तकनीक की मदद लेकर खिलाड़ी नहीं खोजे बल्कि हम उनकी सोच पर ही यकीन करते रहे। IPL पूरी तरह से आंकड़ों के हिसाब से चलता है और इसी वजह से भारत का टैलेंट पूल बहुत बड़ा हो गया। इसके अलावा विदेशी कोचों ने भारतीय खिलाड़ियों की काफी मदद की।

IPL ने सबकुछ बदल दिया

राशिद लतीफ ने आईपीएल के लिए बीसीसीआई को सलाम किया। उन्होंने कहा कि, आईपीएल भारतीय क्रिकेट को एक अलग स्तर पर ले गया। पूर्व भारतीय खिलाड़ियों और विदेशी कोचों से भारतीय खिलाड़ी काफी कुछ सीखे, यही भारत और पाकिस्तान के बीच सबसे बड़ा अंतर है। हम अपने पूर्व पाकिस्तानी खिलाड़ियों को कोच बनाते हैं जिन्हें पीएसएल की टीमें अपने साथ नहीं रखती, यही सबसे बड़ी दिक्कत है।