SCO समिट में जा रहे PM मोदी को अपने एयरस्पेस से गुजरने देगा पाक

पाकिस्तान ने सोमवार को फैसला किया है कि वो किर्गिस्तान के बिश्केक जाने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के विमान को अपने हवाई क्षेत्र से गुजरने देगा. दरअसल पीएम मोदी को शंघाई सहयोग संगठन (SCO) की बैठक में शामिल होने के लिए बिश्केक जाना है. यह बैठक 13-14 जून को होगी. इसमें पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान भी हिस्सा लेंगे.

बालाकोट में जैश-ए-मोहम्मद के आतंकी कैंप पर भारतीय वायुसेना के हमले के बाद पाकिस्तान ने 26 फरवरी को अपना हवाई क्षेत्र पूरी तरह से बंद कर दिया था. उसके बाद से पाकिस्तान ने 11 में से सिर्फ 2 रास्ते खोल रखे हैं, जो दक्षिण पाकिस्तान के ऊपर से होकर गुजरते हैं.

भारत ने पाकिस्तान से अनुरोध किया था कि वो बिश्केक जाने के लिए पीएम मोदी के विमान को अपने हवाई क्षेत्र से होकर गुजरने दे. एक संबंधित अधिकारी ने न्यूज एजेंसी पीटीआई को बताया कि इमरान खान सरकार ने बिश्केक जाने के लिए पीएम मोदी के विमान को पाकिस्तान के हवाई क्षेत्र से गुजरने की इजाजत दे दी है.

अधिकारी ने कहा, ”औपचारिकताएं पूरी होने के बाद भारत सरकार को फैसले से अवगत करा दिया जाएगा. नागर विमानन प्राधिकरण को भी निर्देश दिया जाएगा कि वह एयरमैन को सूचित कर दे.” इसके साथ ही उन्होंने कहा कि पाकिस्तान को उम्मीद है कि भारत ‘शांति वार्ता’ करने की उसकी पेशकश स्वीकार करेगा.

बता दें कि इमरान खान ने हाल ही में पीएम मोदी को एक लेटर लिखकर भारत के साथ बातचीत की इच्छा जताई थी. उन्होंने कहा था कि कश्मीर मुद्दे सहित सभी सुलह योग्य समस्याओं के समाधान के लिए पाकिस्तान भारत से बातचीत करना चाहता है. इससे एक दिन पहले ही भारत ने कहा था कि बिश्केक में SCO की बैठक से इतर पीएम नरेंद्र मोदी और पाकिस्तान के पीएम इमरान खान के बीच कोई द्विपक्षीय बैठक तय नहीं है.