नवाज शरीफ को वापस भेजने के लिये पाकिस्तान ने ब्रिटेन से तीसरी बार गुहार लगाई

पाकिस्तान ने ब्रिटेन से तीसरी बार पूर्व प्रधानमंत्री नवाज शरीफ को वापस भेजने का अनुरोध किया है. शरीफ भ्रष्टाचार के मामलों में जेल में बंद थे और इलाज कराने के लिये ब्रिटेन गए हुए हैं. बृहस्पतिवार को मीडिया में आईं खबरों में यह जानकारी दी गई है. पाकिस्तान मुस्लिम लीग-नवाज के प्रमुख शरीफ को 2017 में भ्रष्टाचार के मामलों में सुप्रीम कोर्ट द्वारा सजा सुनाए जाने के बाद प्रधानमंत्री पद से हटा दिया गया था.

समाचार पत्र डॉन की खबर के अनुसार तीन बार प्रधानमंत्री रहे नवाज शरीफ के प्रत्यर्पण के अनुरोध से संबंधित एक पत्र करीब तीन सप्ताह पहले यहां ब्रिटेन के उच्चायुक्त को सौंपा गया था. पाकिस्तान सरकार ने उस पत्र के जरिये ब्रिटेन के अधिकारियों से शरीफ का यात्रा वीजा रद्द करने पर विचार करने का अनुरोध किया था. शरीफ पिछले साल नवंबर से इलाज के लिये लंदन में हैं.

पत्र में कहा गया है कि ब्रिटेन के 1974 के आव्रजन कानूनों के अनुसार चार साल से अधिक समय के सजायाफ्ता व्यक्ति को उसके मूल देश भेजने का प्रावधान है. जवाबदेही और आंतरिक मामलों के लिये प्रधानमंत्री इमरान खान के सलाहकार शहजाद अकबर से जब इस बारे में पूछा गया तो उन्होंने इस बात की पुष्टि की कि सरकार ब्रिटेन के अधिकारियों से तीन बार नवाज शरीफ के प्रत्यर्पण का अनुरोध कर चुकी है. आखिरी बार पांच अक्टूबर को अनुरोध किया गया था.

अच्छी पत्रकारिता मायने रखती है, संकटकाल में तो और भी अधिक

-क्यों न्यूज़ मीडिया संकट में है और कैसे आप इसे संभाल सकते हैं

-आप ये इसलिए पढ़ रहे हैं क्योंकि आप अच्छी, समझदार और निष्पक्ष पत्रकारिता की कद्र करते हैं. इस विश्वास के लिए हमारा शुक्रिया.

-आप ये भी जानते हैं कि न्यूज़ मीडिया के सामने एक अभूतपूर्व संकट आ खड़ा हुआ है. आप मीडिया में भारी सैलेरी कट और छटनी की खबरों से भी वाकिफ होंगे. मीडिया के चरमराने के पीछे कई कारण हैं. पर एक बड़ा कारण ये है कि अच्छे पाठक बढ़िया पत्रकारिता की ठीक कीमत नहीं समझ रहे हैं.

-द दस्तक 24 अच्छे पत्रकारों में विश्वास करता है. उनकी मेहनत का सही मान भी रखता है. और आपने देखा होगा कि हम अपने पत्रकारों को कहानी तक पहुंचाने में जितना बन पड़े खर्च करने से नहीं हिचकते. इस सब पर बड़ा खर्च आता है. हमारे लिए इस अच्छी क्वॉलिटी की पत्रकारिता को जारी रखने का एक ही ज़रिया है– आप जैसे प्रबुद्ध पाठक इसे पढ़ने के लिए थोड़ा सा दिल खोलें और मामूली सा बटुआ भी.

अगर आपको लगता है कि एक निष्पक्ष, स्वतंत्र, साहसी और सवाल पूछती पत्रकारिता के लिए हम आपके सहयोग के हकदार हैं तो नीचे दिए गए लिंक को क्लिक करें और हमारे यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें . आपका प्यार द दस्तक 24 के भविष्य को तय करेगा.

https://www.youtube.com/channel/UC4xxebvaN1ctk4KYJQVUL8g

आदर्श कुमार

संस्थापक और एडिटर-इन-चीफ