शाहीन अफरीदी, नसीम शाह…ये वो तेज गेंदबाज हैं जिनकी रफ्तार और बाउंसर्स पर पाकिस्तान के फैंस को बड़ा घमंड है. इन गेंदबाजों को दुनिया का बेस्ट तेज गेंदबाज कहा जाता है लेकिन इन दावों को बांग्लादेशी बल्लेबाजों ने रावलपिंडी ने सिरे से गलत साबित कर दिया.
रावलपिंडी टेस्ट के तीसरे दिन बांग्लादेश ने दिन का खेल खत्म होने तक 5 विकेट पर 316 रन बना डाले. तीसरे दिन के आखिरी सेशन में बांग्लादेशी बल्लेबाजों ने पाकिस्तान की जमकर धुनाई की. खासतौर पर लिट्टन दास ने ऐसा कारनामा कर दिखाया जो पूरे 21 साल बाद देखने को मिला है. बांग्लादेश के इस विकेटकीपर बल्लेबाज ने महज 52 गेंदों में अर्धशतक ठोका. पूरे 21 साल बाद किसी बांग्लादेशी बल्लेबाज ने पाकिस्तान में घुसकर उसके गेंदबाजों की इतनी पिटाई की. इससे पहले साल 2003 में हबीबुल बशर ने 49 गेंदों में पाकिस्तान में अर्धशतक लगाया था. अब 21 साल बाद लिट्टन दास पाकिस्तान में सबसे तेज अर्धशतक लगाने वाले दूसरे बांग्लादेशी खिलाड़ी बन गए हैं. लिट्टन दास ने अपने अर्धशतक तक पहुंचने के लिए नसीम शाह को जमकर धुना. उन्होंने बांग्लादेश की पारी के 89वें ओवर में नसीम शाह की गेंदों पर तीन चौके और एक लंबा छक्का लगाया. लिट्टन दास से पहले बांग्लादेश के ओपनर शादमान इस्लाम ने पाकिस्तानी गेंदबाजों का जबरदस्त मुकाबला किया.ये युवा खिलाड़ी 183 गेंदों तक विकेट पर जमा रहा और उनके बल्ले से 93 रन निकले. शादमान इस्लाम महज 7 रनों से शतक से चूक गए. इसके बाद मोमिनुल हक ने 76 गेंदों में 50 रनों की पारी खेली वहीं मुश्फिकुर रहीम ने भी 55 रन बनाए वो लिट्टन दास के साथ दिन का खेल खत्म होने तक नाबाद रहे. हालांकि बांग्लादेश के अनुभवी ऑलराउंडर शाकिब अल हसन 15 रन बनाकर आउट हो गए. पहले ही ओवर में विकेट लेने के लिए मशहूर शाहीन अफरीदी को तो अबतक विकेट ही नहीं मिला है. वो 18 ओवर में 55 रन देकर एक भी सफलता हासिल नहीं कर पाए हैं. नसीम शाह ने भी एक विकेट के लिए 20 ओवर में 77 रन लुटा दिए. खुर्रम शहजादऔर मोहम्मद अली ने जरूर अच्छी गेंदबाजी की. शहजाद को सबसे ज्यादा दो विकेट हासिल हुए हैं. मोहम्मद अली को एक विकेट मिला. सईम अय्यूब ने एक विकेट हासिल किया.