पाकिस्तान में जारी है सियासी घमासान, पाक सेना ने घेरा सिंध प्रांत के गवर्नर इमरान इस्माइल का घर

पाकिस्तान की सत्तासीन इमरान सरकार में इन दिनों सब कुछ ठीक नहीं चल रहा। दरअसल, ऐसा इसलिए कहा जा रहा है क्योंकि पाकिस्तानी मीडिया से मिली जानकारी के मुताबिक सिंध प्रांत के गवर्नर इमरान इस्माइल के घर की देर रात पाक सेना ने घेरबंदी कर दी, जिसके बाद सिंध पुलिस के कई बड़े अधिकारियों को अपनी छुट्टी कैंसिल करनी पड़ गई।
पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री नवाज शरीफ के दामाद की गिरफ्तारी का मामला सामने आने के बाद से यहां उथल पुथल मची हुई है। ऐसे में अब सिंध पुलिस ने राष्ट्रहितों को ध्यान में रखते हुए 10 दिनों की छुट्टी रद्द करने का निर्णय लिया है। इसके साथ ही आईएसपीआर के एक बयान में कहा गया है कि, ‘पाकिस्तान आर्मी चीफ जनरल बाजवा ने कैप्टन सफदर अवान की गिरफ्तारी को लेकर हुए घटनाक्रम पर नजर बनाए हुए हैं। इस पूरे मामले में आर्मी चीफ ने कराची कॉप्स को जांच के आदेश जारी कर दिए गए हैं।

गेट तोड़ गिरफ्तार किए गए मरियम नवाज के पति
वहीं दूसरी ओर मरियम नवाज ने अपने पति सफदर अवान की गिरफ्तारी को लेकर कहा, हम लोग कराची के एक होटल में रुके हुए थे। इस दौरान पुलिस ने हमारे कमरे का गेट तोड़ दिया और अंदर घुस गए। उन्होंने कैप्टन सफदर अवान को गिरफ्तार कर लिया है।’ इसके साथ ही दामाद की गिरफ्तारी को लेकर नवाज शरीफ ने कहा, ‘सरकार से ऊपर सरकार चल रही है, कार्रवाई की जा रही है। सिंध पुलिस का कोई कसूर नहीं इस गिरफ्तारी में। मैं देश हित में पहले भी आवाज उठाता आया हूं आज भी उठा रहा हूं और आगे भी ये सिलसिला जारी रहेगा।
विपक्षी दलों के गठबंधन ने बोला इमरान सरकार पर हमला
वहीं दूसरी ओर बीते दिनों नवाज शरीफ की बेटी और विपक्षी पाकिस्तान मुस्लिम लीग-नवाज की उपाध्यक्ष मरियम नवाज और उनकी पार्टी के कार्यकर्ताओं पर लाहौर में सरकार विरोधी रैली आयोजित करने के मामले में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। इस रैली में मरियम नवाज ने प्रधानमंत्री इमरान खान को ‘कायर और कठपुतली’ बताया था साथ ही फौज के पीछे छिप जाने वाला करार दिया था। दरअसल, ये रैली पाकिस्तान में 11 विपक्षी दलों के गठबंधन ‘पाकिस्तान डेमोक्रेटिक मूवमेंट’ ने आयोजित की थी।

अच्छी पत्रकारिता मायने रखती है, संकटकाल में तो और भी अधिक

-क्यों न्यूज़ मीडिया संकट में है और कैसे आप इसे संभाल सकते हैं

-आप ये इसलिए पढ़ रहे हैं क्योंकि आप अच्छी, समझदार और निष्पक्ष पत्रकारिता की कद्र करते हैं. इस विश्वास के लिए हमारा शुक्रिया.

-आप ये भी जानते हैं कि न्यूज़ मीडिया के सामने एक अभूतपूर्व संकट आ खड़ा हुआ है. आप मीडिया में भारी सैलेरी कट और छटनी की खबरों से भी वाकिफ होंगे. मीडिया के चरमराने के पीछे कई कारण हैं. पर एक बड़ा कारण ये है कि अच्छे पाठक बढ़िया पत्रकारिता की ठीक कीमत नहीं समझ रहे हैं.

-द दस्तक 24 अच्छे पत्रकारों में विश्वास करता है. उनकी मेहनत का सही मान भी रखता है. और आपने देखा होगा कि हम अपने पत्रकारों को कहानी तक पहुंचाने में जितना बन पड़े खर्च करने से नहीं हिचकते. इस सब पर बड़ा खर्च आता है. हमारे लिए इस अच्छी क्वॉलिटी की पत्रकारिता को जारी रखने का एक ही ज़रिया है– आप जैसे प्रबुद्ध पाठक इसे पढ़ने के लिए थोड़ा सा दिल खोलें और मामूली सा बटुआ भी.

अगर आपको लगता है कि एक निष्पक्ष, स्वतंत्र, साहसी और सवाल पूछती पत्रकारिता के लिए हम आपके सहयोग के हकदार हैं तो नीचे दिए गए लिंक को क्लिक करें और हमारे यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें . आपका प्यार द दस्तक 24 के भविष्य को तय करेगा.

आदर्श कुमार

संस्थापक और एडिटर-इन-चीफ