उत्तरी दिल्ली नगर निगम ने मधुबन चौक के पास मेट्रो पिलर व दीवारों पर टोक्यो ओलंपिक में मेडल जीतने वाले भारतीय ऐथलीट्स के सम्मान में बनाई गई तस्वीरों का लोकार्पण किया।
इस अवसर पर महापौर राजा इकबाल सिंह ने कहा कि, उत्तरी दिल्ली नगर निगम फंड के अभाव में भी इस प्रकार के सराहनीय कार्य कर रही है। इस प्रकार की पेंटिंग का मुख्य उद्देश्य लोगों को स्वच्छता के प्रति जागरूक करना, जन जागरूकता फैलाना व हमारे महान शूरवीरों तथा ओलंपिक खिलाड़ियों को प्रोत्साहन देना है।
उन्होंने बताया कि, इससे हमारे खिलाड़ियों का मनोबल बढ़ेगा युवाओं को इससे काफी प्रेरणा भी मिलेगी। 29 अगस्त प्रत्येक वर्ष खेल दिवस के रूप में मनाया जाता है, इस अवसर पर खिलाड़ियों को पेंटिंग के माध्यम से प्रोत्साहन देने का काम निगम ने किया है।
केशवपुरम वार्ड समिति के अध्यक्ष योगेश वर्मा ने बताया कि, निगम ने टोक्यो ओलंपिक में मेडल जीतने वाले भारतीय ऐथलीट्स को सम्मान देने के लिए नीरज चोपड़ा, रवि दाहिया, मीराबाई चानू, लवलीना बोगोर्हेन, पीवी सिंधु, बजरंग पूनिया पुरुष हॉकी टीम के कप्तान मनप्रीत सिंह का ग्रैफिटी बनाया है।
ये ग्रैफिटी पीतमपुरा मेट्रो स्टेशन के पास खंभों पर बनाई गई है। इससे पूर्व भी तीन बार इस प्रकार के पेंटिंग का लोकार्पण किया जा चुका है भविष्य में भी इस प्रकार के कार्य जारी रहेंगे।
इस अवसर पर केशवपुरम वार्ड समिति के अध्यक्ष योगेश वर्मा, उपाध्यक्षा सीमा गुप्ता, पार्षद मीनाक्षी बेनीवाल, अंजू जैन आदि अधिकारीगण मौजूद रहे।