लखनऊ के अलीगंज स्थित कला स्रोत आर्ट गैलरी में गुरुवार को पेंटिंग एग्जीबिशन ‘रोमांसिंग दा ब्रश’ की शुरुआत हुई। ये पेंटिंग एग्जीबिशन 24 से 26 फरवरी तक लोगों के लिए खुलेगी। मुकेश कोहली की सुंदर पेंटिंग देख, लोगों ने कहा– “ वाह ! क्या बात है। वाकई, मुकेश जी ने ब्रश के साथ रोमांस किया है”।
इस एग्जीबिशन का उद्घाटन सिनियर आर्टिस्ट, जय किशन अग्रवाल ने किया। मुकेश कोहली की बनाई हुई एक से बढ़कर एक ऑयल और एक्रिलिक पेंटिंग ने लोगों का ध्यान अपनी ओर खींचा। एग्जिबिशन में मौजूद 54 पेंटिंग्स में नेचर को खूबसूरती से प्रेजेंट किया गया था। सभी पेंटिंग्स में पहाड़, नदी, सूरज देख लग रहा था जैसे की ये सब कैमरे से ली हुई फोटो हों। इस दौरान आर्टिस्ट मुकेश कोहली ने अपने बारे में और अपनी पेंटिंग यात्रा के बारे में बताया। उन्होंने बताया कि उनका परिवार बंटवारे के बाद रावलपिंडी से भारत आया। पहले वो लोग श्रीनगर गए फिर लखनऊ में बस गए
साथ ही उन्होंने बताया कि बचपन से उन्हें पेंटिंग का शौक था। कुछ साल पहले किन्हीं वजहों से पेंटिंग छोड़नी पड़ी थी। लेकिन अब उन्होंने फिर से ब्रश को थाम लिया है। इसके अलावा उन्होंने बताया कि इन सभी में उनकी पसंदीदा पेंटिंग है वेनिस की। इस पेंटिंग में उन्होंने वेनिस शहर को दिखाया है। उन्होंने बताया कि एक यही पेंटिंग है, जिसे बनाने में उन्हें थोड़ी परेशानी हुई। इसी वजह से ये पेंटिंग उनके दिल के सबसे करीब भी है।