ओवैसी और प्रकाश आम्बेडकर की पार्टी का ‘गठबंधन’ टूटा

महाराष्ट्र में इस साल होने वाले विधानसभा चुनाव में ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन (AIMIM) ने प्रकाश अंबेडकर की वनचित बहुजन अगाड़ी (VBA) के साथ अपने गठबंधन को तोड़ेंने का फैसला किया है।

बताया जाता है किआगामी चुनाव में VBA और MIM एक साथ चुनाव लड़ने की घोषणा की थी । MIM ने 80 सीटों पर चुनाव लड़ने का प्रस्ताव VBA पास भेजा था। इसके जवाब में प्रकाश आम्बेडकर ने सिर्फ 4 सिट देने की बात कही थी।

खबर के मुताबिक, आम्बेडकर के इस प्रस्ताव से MIM में नाराजगी फ़ैल गई। जिसके बाद पार्टी ने फैसला किया है की आने वाले दिनों में सीटों को लेकर अगर उचित समाधान नहीं निकला तो पार्टी खुद के बल पर चुनाव लड़ेगी । बता दें की 2014 में AIMIM ने महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में 24 सीटों पर चुनाव लड़ा था, जिसमें 2 विधायक ही जीत कर विधानसभा पहुचे थे।