केशव प्रसाद मौर्य के राहुल गांधी वाले बयान पर आक्रोश

डिप्टी सीएम केशव मौर्य द्वारा कांग्रेस नेता राहुल गांधी पर दिए गए बयान को लेकर बुधवार को कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने प्रदर्शन किया। उन्होंने मानसिक आरोग्यशाला पर डिप्टी सीएम के पोस्टर चस्पा किए। उन्हें अस्पताल में भर्ती कराने के लिए प्रार्थना पत्र दिया। उनका कहना था कि डिप्टी सीएम अपना मानसिक संतुलन खो चुके हैं। उन्हें इलाज की आवश्यकता है। मंगलवार को आगरा में हुए व्यापारी सम्मेलन में डिप्टी सीएम केशव मौर्य ने राहुल गांधी के अमेरिका दौरे पर दिए बयान को लेकर कहा था कि उनकी मानसिक स्थिति खराब है। उन्हें आगरा के अस्पताल में भर्ती कराया जाना चाहिए। डिप्टी सीएम के इस बयान को लेकर बुधवार को कांग्रेस और एनएसयूआई के कार्यकर्ताओं ने मानसिक आरोग्यशाला के बाहर प्रदर्शन किया। कांग्रेस नेता अमित सिंह का कहना था कि डिप्टी सीएम प्रदेश का मुख्यमंत्री बनने का सपना देख रहे है, लेकिन उनकी मंशा दो बार पूरी नहीं हो पाई है।

वो चुनाव भी हार चुके हैं। ऐसे में उनका मानसिक संतुलन खराब है। वो जब भी आगरा आते हैं किसी न किसी नेता के लिए गलत बयानबाजी करते हैं। ऐसे में कांग्रेस कार्यकर्ता उनकी मानसिक स्थिति को देखते हुए उनको मानसिक आरोग्यशाला में भर्ती कराने का प्रार्थना पत्र देने आए हैं। अगर डिप्टी सीएम के घर वाले उनके इलाज का खर्च नहीं उठा पाते हैं तो कांग्रेस उनके इलाज का पूरा खर्च उठाने को तैयार है।

कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने मानसिक आरोग्यशाला के बाहर नारेबाजी की। उन्होंने डिप्टी सीएम के पोस्टर भी चस्पा कर दिए। मानसिक आरोग्यशाला के स्टाफ द्वारा फोटो हटाए गए। इसको लेकर कांग्रेस कार्यकर्ताओं की उनसे तकरार हुई।