कोरोना से लड़ने के लिए हमारा संकल्प मजबूत होना चाहिए: सोनिया गांधी

वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए आयोजित कांग्रेस कार्यसमिति की बैठक में पार्टी की अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी ने कहा कि हमारे समने स्वास्थ्य से जड़ी बड़ी चुनौती है, लेकिन इसे दूर करने का हमारा संकल्प अधिक होना चाहिए।

उन्होंने बताया कि यह मीटिंग बड़े स्वास्थ्य और मानवीय संकट के बीच हुई, जिसमें कोरोना वायरस पर ही चर्चा हुई। सोनिया ने कहा कि कोरोना को हराने के लिए निरंतर और विश्वसनीय टेस्टिंग का कोई विकल्प नहीं है।

सोनिया ने कहा कि कोरोना वायरस से लड़ने के लिए निरंतर परीक्षण का कोई विकल्प नहीं है। हमारे डॉक्टरों, नर्सों और स्वास्थ्य कर्मचारियों को सभी के समर्थन की आवश्यकता है। पर्सनल प्रोटेक्शन इक्विपमेंट जैसे कि हजमत सूट। एन-95 मास्क उन्हें युद्धस्तर पर मुहैया कराए जाने चाहिए।

उन्होंने कहा कि एक अभूतपूर्व स्वास्थ्य और मानवीय संकट के बीच आज हमारी मीटिंग हुई, हमारे सामने डरानेवाली समस्या है, लेकिन इसे हराने का हमारा संकल्प उससे बड़ा होना चाहिए।

कांग्रेस वर्किंग कमेटी की बैठक में पार्टी की अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी, पूर्व प्रधानमंत्री डॉ.मनमोहन सिंह, राहुल गांधी, और अन्य वरिष्ठ नेता शामिल हुए।