OTT की नंबर 1 फिल्म, 15 मिनट बाद ही शुरू जाता है ताबड़तोड़ एक्शन, 1 सेकंड के लिए भी पलक झपकने नहीं देगी मूवी ?

साल 2024 में कई फिल्में चर्चा में रहीं. ‘कल्कि 2898 एडी’ से लेकर ‘स्त्री 2’ जैसी फिल्मों का खूब शोर मचा. इस बीच एक धांसू एक्शन मूवी ने खूब सुर्खियां बटोरीं. हम जिस मूवी की बात कर रहे हैं उसका नाम है ‘किल’. वैसे कमाई के मामले में फिल्म कुछ खास कमाल नहीं दिखा पाई, लेकिन ओटीटी पर दस्तक देते ही छा गई है.

एक्शन-थ्रिलर फिल्म ‘किल’ इस साल जुलाई महीने में रिलीज हुई थी. इसमें लक्ष्य, राघव जुयाल ने लीड रोल निभाया था. वहीं, तान्या मानिकतला, हर्ष छाया और आशीष विद्यार्थी जैसे सितारे भी फिल्म का हिस्सा हैं. इस मूवी को क्रिटिक्स से अच्छे रिव्यूज मिले थे. किल’ में लक्ष्य ने एनएसजी कमांडो अमृत राठौड़ की भूमिका निभाई है. वहीं, तान्या मानिकतला ने तूलिका का रोल किया है. अमृत और तूलिका रांची से दिल्ली जाने वाली ट्रेन में बैठते हैं, उस दौरान तूलिका का पूरा परिवार भी साथ होता है. इस बात से सभी अंजान होते हैं कि उसी ट्रेन में लुटेरों का गिरोह भी चढ़ गया है.

सिर्फ 15 मिनट बाद ही लुटेरों और अमृत राठौड़ के बीच ताबड़तोड़ एक्शन शुरू हो जाता है, जो आखिरी तक बरकरार रहता है. एक सेकंड के लिए भी फिल्म पलक झपकने नहीं देती है. फिल्म में कई ऐसे भयावह सीन्स हैं, जिन्हें कमजोर दिन वाले देख नहीं पाएंगे. लक्षय के बाद ‘किल’ में सबसे ज्यादा महफिल राघव जुयाल ने लूटी है. उन्होंने खूंखार विलेन फणि का रोल निभाया है, जो ट्रेन में सवार यात्रियों को बेरहमी से मारता है. फिल्म में अमृत और फणि के बीच जमकर लड़ाई होती है. इस मूवी का का डायरेक्शन निखिल नागेश भट्ट ने किया है.

सिनेमाघरों से उतरने के बाद ‘किल’ ओटीटी पर रिलीज हो चुकी है. यह मूवी ओटीटी प्लेटफॉर्म डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर अवेलेबल है. खास बात है कि किल ने दस्तक देते ही ओटीटी पर तहलका मचा दिया है और इंडिया में टॉप 10 ट्रेडिंग फिल्मों की लिस्ट में पहले स्थान पर कब्जा कर लिया है. आईएमडीबी पर भी ‘किल’ को धांसू रेटिंग मिली है. इसकी 10 में से रेटिंग 7.6 रेटिंग है. अगर आप सिनेमाघरों में इस मूवी का लुत्फ नहीं उठा पाए हैं, तो अब ओटीटी पर घर बैठे ही देख सकते हैं. राघव जुयाल और लक्ष्य की फिल्म ‘किल’ को करण जौहर और गुनीत मोंगा ने प्रोड्यूस किया है.

Leave a Comment