ओटीटी प्लेटफॉर्म ने सनी और आमिर को 95 करोड़ रुपए का ऑफर दिया

सनी देओल अपनी अगली फिल्म के लिए डायरेक्टर राजकुमार संतोषी से बात कर रहे हैं। खास बात यह है कि इस फिल्म को आमिर खान अपने बैनर तले प्रोड्यूस कर सकते हैं। फिल्म के एक्सक्लूसिव राइट्स के लिए एक ओटीटी प्लेटफॉर्म ने सनी और आमिर को 95 करोड़ रुपए का ऑफर दिया है। फिल्म की शूटिंग अगले साल तक शुरू हो सकती है।
हालांकि, अभी तक इस मामले में सनी देओल ने कोई फैसला नहीं लिया है। कहा जा रहा है कि आमिर और सनी 19 अक्टूबर को अपने इस कोलैबोरेशन के बारे में अनाउंस करेंगे
सनी और संतोषी तो इससे पहले साथ में ‘घायल’, ‘घातक’ और ‘दामिनी’ जैसी हिट फिल्में दे चुके हैं पर आमिर और सनी ने आज तक साथ में स्क्रीन शेयर नहीं की। हालांकि, 1985 में रिलीज हुई सनी स्टारर फिल्म ‘जबरदस्त’ में आमिर खान असिस्टेंट डायरेक्टर रहे थे। फिल्म को उनके चाचा नासिर हुसैन ने डायरेक्ट किया था।भले ही आमिर और सनी ने साथ में कभी काम नहीं किया पर दोनों के बीच तीन बार बड़े क्लैश हुए।
एक साथ रिलीज हुईं इन दोनों फिल्मों ने 1990 में कमाल का बिजनेस किया था। 20 करोड़ कलेक्शन के साथ आमिर स्टारर ‘दिल’ उस साल की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म थी। वहीं ‘घायल’ ने 17 करोड़ की कमाई की थी। यह उस साल की सेकंड हाईएस्ट ग्राॅसर फिल्म थी।
1996 में आमिर और सनी की फिल्में एक बार फिर से आमने-सामने थीं। जहां राजा हिंदुस्तानी 43 करोड़ कमाकर ब्लॉकबस्टर रही। वहीं घातक 16 करोड़ की कमाई कर सुपर हिट थी।यह तीसरा मौका था जब दोनों की फिल्में क्लैश हुईं। इस बार बाजी सनी देओल ने मारी। उनकी गदर ने 76 करोड़ की कमाई की। वहीं लगान का कलेक्शन 35 करोड़ तक ही सीमित रहा। हालांकि बाद में इसे क्लासिक फिल्म का दर्जा मिला।
‘गदर-2’ की सक्सेस के बाद सनी को बॉलीवुड के कई जाने-माने डायरेक्टर्स ने भी अप्रोच किया है। चर्चा है कि सनी ने डायरेक्टर जोड़ी अब्बास-मस्तान के साथ एक फिल्म को लेकर मीटिंग की है। यह एक एक्शन-थ्रिलर फिल्म है जिसका सनी ने अब तक सिर्फ आइडिया ही लिया है।सनी ‘बॉर्डर’ फेम डायरेक्टर जे पी दत्ता के साथ भी किसी फिल्म को लेकर चर्चा कर रहे हैं। चर्चा थी कि यह बॉर्डर 2 पर इस पर अभी तक कोई कन्फर्मेशन नहीं आया है। इसके अलावा सनी ‘गदर’ फेम डायरेक्टर अनिल शर्मा के साथ सीरीज के तीसरे पार्ट को लेकर भी चर्चा कर रहे हैं। हालांकि, सनी ने अब तक अपनी अगली फिल्म को लेकर अनाउंसमेंट नहीं की है।