लखनऊ में शीतलहरी के प्रकोप के चलते 27 जनवरी तक स्कूलों में ऑनलाइन पढ़ाई के आदेश जारी किए गए हैं। लखनऊ डीएम सूर्यपाल गंगवार की तरफ से जारी आदेश में कहा गया हैं कि जिन स्कूलों में ऑनलाइन पढ़ाई की सुविधा नही हैं, वहां पर 10 बजे से 3 बजे तक क्लास चले पर यूनिफॉर्म की बाध्यता नही होगी।
आदेश में कहा गया हैं कि स्टूडेंट्स को ठंड से बचाने के लिए कक्षाओं में पर्याप्त प्रबन्ध करने के निर्देश दिए गए हैं। साथ ही टेम्परेचर मेन्टेन करने के लिए जरूरत पड़ने पर हीटर के प्रयोग करने की बात कही। वही क्लास, प्रैक्टिकल और एग्जाम क्लासेज के लिए स्टूडेंट्स को बाहर-खुले में नहीं बैठाया जाएगा। साथ ही यूनिफार्म पहनने की बाध्यता भी नही रहेगी।
राजधानी लखनऊ में इससे पहले 20 जनवरी तक स्कूलों की छुट्टियां बढ़ाई गई थी। इस बार अवकाश की डेट आगे नही बढ़ाई गई है पर ऑनलाइन पढ़ाई के निर्देश जारी हुए हैं। मौसम विभाग ने अगले कुछ दिनों तक शीतलहर चलने का अनुमान जताया हैं।