लखनऊ विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. आलोक कुमार राय को सेवा विस्तार मिला हैं। कुलपति का कार्यकाल समाप्त हो रहा है। इस बीच राजभवन में नए कुलपति के चयन की प्रक्रिया लंबित है। इस दौरान कुलपति के लिए 5 नामों को शॉर्टलिस्ट भी कर लिया गया हैं, लेकिन अभी तक फाइनल नाम पर मुहर नहीं लगी हैं।
इस बीच गुरुवार को कुलाधिपति और राज्यपाल आनंदीबेन पटेल द्वारा लखनऊ विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. आलोक कुमार राय का एक बार फिर से कार्यकाल बढ़ाने की खबर है। वहीं, राजभवन में हुई बैठक में अगली नियुक्ति तक लखनऊ विश्वविद्यालय के आलोक कुमार राय ही कुलपति बने रहेंगे। हालांकि देर रात तक राजभवन की तरफ से आदेश की कॉपी नहीं जारी हुई।
राजभवन के सूत्रों के मुताबिक गुरुवार को हुई बैठक में लखनऊ विश्वविद्यालय के कुलपति पद को लेकर चर्चा हुई हैं। जिसमें तय किया गया कि अभी कुलपति आलोक कुमार राय ही अगली नियुक्ति तक लखनऊ विश्वविद्यालय के कुलपति बने रहेंगे। इस बीच अगली नियुक्ति को लेकर भी जल्द निर्णय लेने की बात कही गई।
इसके अलावा भी कई अहम शुरुआत कुलपति प्रो.आलोक कुमार राय ने अपने कार्यकाल के दौरान की हैं। जिनमें शिक्षकों के प्रमोशन से लेकर जरूरतमंद छात्रों के लिए वीसी केयर फंड की शुरुआत करना भी शामिल हैं। साथ ही यूनिवर्सिटी में विदेशी छात्रों की संख्या में भी तेजी से इजाफा हुआ हैं।