15 जून तक ऐशबाग हाइट्स के काम कराने का आदेश, जानिए क्या कहा वीसी ने

लखनऊ विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष डॉ0 इन्द्रमणि त्रिपाठी ने रविवार को ऐशबाग हाइट्स अपार्टमेंट व रायबरेली रोड स्थित उद्यन झील का निरीक्षण किया। इस दौरान उपाध्यक्ष ने अपार्टमेंट के अवशेष कार्यों को 15 जून तक पूरा कराके आवंटियों को कब्जा देने के निर्देश दिए।

अधीक्षण अभियंता एके सिंह ने बताया कि अपार्टमैंट में विद्युत आपूर्ति के लिए लेसा विभाग द्वारा काम कराया जा रहा है, जिसे उपाध्यक्ष ने एक सप्ताह में पूरा कराने के निर्देश दिए। निरीक्षण के समय काफी संख्या आवंटी भी उपस्थित थे, जिन्हें उपाध्यक्ष ने अवगत कराया की समस्त अवशेष कार्य 15 जून तक समाप्त कर दिए जाएंगे, जिसके उपरांत वे लोग अपने भवन की रजिस्ट्री करा कर कब्जा प्राप्त कर सकते हैं। इस दौरान आवंटियों ने परिसर की सुरक्षा के दृष्टिगत बाउंड्रीवॉल की ऊंचाई बढ़ाने की मांग की, जिस पर उपाध्यक्ष ने संबंधित अभियंताओं को बाउंड्रीवॉल ऊंची कराने के निर्देश दिए।
उपाध्यक्ष ने रायबरेली रोड स्थित उद्यन झील का निरीक्षण किया, जहां झील की सफाई का कार्य प्रगति पर पाया गया। उपाध्यक्ष ने सम्बंधित अभियंताओं को निर्देश दिए कि बरसात के पहले तक झील की सफाई का कार्य पूर्ण करा लिया जाए। वहीं, निविदा की शर्तों के अनुसार स्थल पर खोदी जा रही मिट्टी का निस्तारण सुनिश्चित कराया जाए। इस मौके पर अधिशासी अभियंता अवनीन्द्र कुमार सिंह, सहायक अभियंता केपी गुप्ता व सहायक अभियंता (वियां) भगत सिंह समेत अन्य अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित रहे।