उरई/जालौन। राष्ट्रीय पल्स पोलियो बूथ दिवस दिनांक 31 जनवरी 2021 के अवसर पर अपर जिलाधिकारी प्रमिल कुमार सिंह द्वारा जिला महिला चिकित्सलय उरई में बने पोलियो बूथ पर नवजात शिशुओं को दो बूंद ओरल पोलियो ड्राप पिलाकर अभियान का शुभारम्भ किया। इस मौके पर डॉ० ऊषा सिंह, मुख्य चिकित्सा अधिकारी, डॉ० ए के त्रिपाठी, मुख्य चिकित्सा अधीक्षक जिला महिला चिकित्सालय उरई, डॉ० सत्य प्रकाश, अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी प्रतिरक्षण, डॉ० रूपल श्रीवास्तव, एसएमओ, एनपीएसपी यूनिट, डॉ० जितेन्द्र कुमार, श्री आर. पी विश्वकर्मा अपर सहायक शोध अधिकारी कार्यालय मुख्य चिकित्सा अधिकारी, समाज सेवी, श्री संदीप गहोई एवं श्री रामशरण जाटव, इत्यादि उपस्थित रहे। बूथ पर सफाई व्यवस्था अच्छी थी तथा बच्चे कतारबद्ध खड़े थे, इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी ने बताया कि यह एनआईडी राउण्ड है। इसमें बीओपीवी वैक्सीन पिलाई जा रही है। अतएव हम सब मिलकर अपने एवं पड़ोस के 0 से लेकर 5 साल तक के शत-प्रतिशत बच्चों को ओरल पोलियो ड्राप पिलाना न भूलें। अभियान में लगे समस्त अधिकारी एवं कर्मचारी पूर्ण तन्मयता एवं लगन से कार्य करें, लापरवाही किसी भी दशा में क्षम्य नहीं है। बूथ उदघाटन की इस कड़ी में अपर जिलाधिकारी उरई द्वारा प्राइमरी पाठशाला गणेश गंज उरई पर पोलियों बूथ का उदघाटन किया। इस अवसर पर डॉ० ऊषा सिंह, मुख्य चिकित्सा अधिकारी, डॉ० सत्य प्रकाश अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी (प्रति0), डॉ० रूपल श्रीवास्तव, एसएमओ, एनपीएसपी यूनिट, डॉ० जितेन्द्र कुमार व समाज सेवी श्री रामशरण जाटव एवं श्री सदीप गहोई तथा कर्मचारी अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे। मुख्य चिकित्सा अधिकारी द्वारा अपील की गयी कि बूथ दिवस के दिन समस्त 0 से लेकर 05 वर्ष तक बच्चों को निकट के पोलियो बूथ पर लाकर दो बूंद पोलियो ड्रोप अवश्य पिलाये यदि किन्ही कारणों वशं आज कोई बच्चा दवा पीने से वंचित रह जाता है तो दिनांक 1 से 03 जनवरी 2021 तथा 5 सें 6 जनवरी 2021 के बीच घर-घर भ्रमण कर रही पल्स पोलियो की टीम द्वारा दवा प्रत्येक दशा में पिलवा लें।
रिपोर्ट रेहान रजा