टीम इंडिया के हेड कोच रवि शास्त्री (Happy Birthday Ravi Shastri) का आज जन्मदिन है. 27 मई, 1962 को मुंबई में पैदा हुए रवि शास्त्री 59 साल के हो गए हैं. रवि शास्त्री ने टीम इंडिया के लिए 80 टेस्ट मैच और 150 वनडे खेले. अपने अंतर्राष्ट्रीय करियर में रवि शास्त्री ने करीब 7000 रन बनाए और अपने नाम उन्होंने 280 विकेट भी किये. रवि शास्त्री की छवि लोगों के सामने बिंदास इंसान की है और अपने करियर में भी उन्होंने ऐसा ही खेल दिखाया. आइए आपको बताते हैं रवि शास्त्री के बारे में अहम बातें
रवि शास्त्री ने बेहद ही कम उम्र में मुंबई क्रिकेट में अपना नाम बना लिया था. महज 17 साल की उम्र में उन्होंने रणजी डेब्यू किया. आपको जानकर हैरानी होगी कि जब रवि शास्त्री कॉलेज में पढ़ते थे तभी उनको टीम इंडिया में खेलने का मौका मिल गया था. रवि शास्त्री ने 21 फरवरी 1981 को डेब्यू किया था.
रवि शास्त्री का डेब्यू मैच भी उनके लिए यादगार रहा. वो डेब्यू मैच से एक दिन पहले ही वेलिंगटन पहुंचे और अगले दिन उन्हें प्लेइंग इलेवन में मौका मिल गया. शास्त्री ने डेब्यू टेस्ट की दोनों पारियों में 3-3 विकेट चटकाए. दूसरी पारी के 3 विकेट शास्त्री ने सिर्फ 4 गेंदों में लिये थे.
रवि शास्त्री (Ravi Shastri) ने अपने टेस्ट करियर का आगाज नंबर 10 के बल्लेबाज के तौर पर किया था लेकिन सिर्फ 2 साल के अंदर वो टीम इंडिया के टेस्ट ओपनर बन गए. शास्त्री ने बतौर ओपनर टेस्ट क्रिकेट में 17 मैचों में 44 से ज्यादा की औसत से 1101 रन ठोके. बतौर ओपनर रवि शास्त्री ने 4 टेस्ट शतक लगाए जिसमें एक दोहरा शतक भी शामिल था.
रवि शास्त्री की खास बात ये थी कि वो मजबूत विरोधी के खिलाफ और जबर्दस्त प्रदर्शन करते थे. ऑस्ट्रेलिया, इंग्लैंड, पाकिस्तान और वेस्टइंडीज के खिलाफ शास्त्री का प्रदर्शन कमाल था. खासतौर पर ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ उन्होंने 9 टेस्ट में 77.75 के औसत से 622 रन ठोके, जिसमें 2 शतक और 1 अर्धशतक शामिल हैं. रवि शास्त्री ने इंग्लैंड के खिलाफ सबसे ज्यादा 4 और पाकिस्तान के खिलाफ 3 शतक ठोके. वेस्टइंडीज के खिलाफ भी उन्होंने 2 सेंचुरी लगाई.
रवि शास्त्री 6 गेंदों पर 6 छक्के लगाने वाले पहले भारतीय क्रिकेटर हैं. साल 1985 में उन्होंने बड़ौदा के खिलाफ रणजी ट्रॉफी मैच में 6 गेंद पर 6 छक्के लगाने का कारनामा किया. ये कारनामा उन्होंने तिलक राज की गेंद पर किया. रवि शास्त्री ने इस मुकाबले में महज 80 गेंदों में शतक लगाया और उसके बाद अगले 100 रन उन्होंने सिर्फ 43 गेंदों में बना दिये थे.
रवि शास्त्री (Ravi Shastri) का असली नाम बहुत कम लोग जानते हैं. रवि शास्त्री का असल नाम रविशंकर है, लेकिन वो रवि के नाम से ही जाने जाते हैं. रवि शास्त्री को शैज भी कहा जाता है.
रवि शास्त्री (Ravi Shastri) क्रिकेट के मैदान के बाहर भी काफी मशहूर थे. बॉलीवुड में भी रवि शास्त्री का डंका बजता था. भारतीय क्रिकेट के पोस्टर बॉय बने शास्त्री का अभिनेत्री अमृता सिंह के साथ काफी वक्त तक अफेयर रहा लेकिन बाद में दोनों की राह अलग हो गई.