पीलीभीत में तीन थानों की पुलिस की मौजूदगी में हुई कोटेदार चयन के लिए खुली बैठक

पूरनपुर के सेहरामऊ उत्त्तरी थाना क्षेत्र के गांव गोरा में राशन कोटेदार के चयन के लिए तीन थानों की पुलिस की मौजूदगी में खुली बैठक हुई। बैठक में तीन लोगों ने राशन कोटे की दुकान को आवेदन किया।

सहायक विकास अधिकारी (पंचायत) अजय देवल ने बताया कि नसीम अहमद के पक्ष में 895, मुश्ताक खां के पक्ष में 638 और मोहम्मद हसकील खां के पक्ष में 58 लोग रहे। सहायक विकास अधिकारी (ग्राम्य विकास) रोहितेश जैसवार, नायब तहसीलदार अभिषेक त्रिपाठी मौजूद रहे। बता दें कि इससे पहले कोटेदार के चयन के लिए दो बार बैठक हुई। पहली बार बैठक में दो पक्षों में जमकर मारपीट हुई थी। पुलिस ने दोनों पक्षों के 20 से अधिक लोगों के खिलाफ शांतिभंग की कार्रवाई की। दूसरी बार पर्याप्त पुलिस न मिलने पर बैठक नहीं हो सकी।