शहर में बिजली व्यवस्था में सुधार करने के लिए लगातार कार्य कराए जा रहे हैं। इसी क्रम में कलक्ट्रेट परिसर की बिजली व्यवस्था को बेहतर करने का कार्य किया जा रहा है। रविवार को अवकाश होने के कारण बिजली कर्मी नई लाइन बिछाने के साथ विद्युत पोल पर कनेक्शन बाॅक्स लगाने और कनेक्शन करने के कार्य में लगे रहे। कलक्ट्रेट परिसर में नई लाइन पड़ने से जहां परिसर में संचालित सरकारी कार्यालयों, वकीलों व दुकानदाराें का लाभ होगा। वहीं लाइन लाॅस में भी कमी आएगी।
एसडीओ केपी सिंह ने बताया कि जर्जर लाइनों के स्थान पर केबल डाला जा रहा है। शहर में प्रयास है कि खुले तारों के स्थान पर एबी कंडक्टर से ही आपूर्ति की जाए, इससे लाइन लाॅस कम होगा और उपभोक्ताओं को नियमित बिजली मिल सकेगी।