गुजरात के गांधीनगर में दलित उत्पीड़न का एक सनसनीखेज मामला सामने आया है. यहां एक दलित दूल्हे को घोड़ी पर बैठना महंगा पड़ गया. दबंगों ने न सिर्फ उसे घोड़ी से उतारा बल्कि उसके साथ मारपीट भी की और बारात में बज रहे डीजे को भी बंद करा दिया. इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. इसके बाद पुलिस एक्शन में आई और चार लोगों को गिरफ्तार किया. जानकारी के मुताबिक, मामला गांधीनगर जिले के मनसा तालुका के चाडसना गांव का है. यहां 12 जनवरी को एक दलित युवक की शादी हो रही थी. बारात में डीजे बज रहा था और सभी खुशी से नाच रहे थे. बारात में शामिल करीब 100 लोग धीरे-धीरे आगे बढ़ रहे थे. घोड़ी पर बैठा दूल्हा भी खुशी से झूम रहा था. तभी अचानक कुछ लोगों ने उन्हें रोक लिया और घोड़ी पर बैठे दूल्हे को नीचे खींच लिया. इसके बाद दबंगों ने जातिसूचक गालियां देते हुए दूल्हे के साथ मारपीट शुरू कर दी. डीजे को भी बंद करा दिया. पीड़ितों का कहना है कि दबंगों ने धमाकते हुए कहा कि घोड़ी पर चढ़ने का हक सिर्फ हमें है. तुम घोड़ी पर बैठकर बारात नहीं निकाल सकते. इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.